×

Petrol Diesel Aaj ka Bhav: तेल कंपनियों ने दी राहत या लगा झटका,जानिए पेट्रोल और डीजल का आज का रेट

Petrol Diesel Aaj ka Bhav: राजधानी दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं। वैसे कीमतों में लंबे समय से स्थिरता बनी रहने के कारण महंगाई को काबू में रखने में भी मदद मिली है।

Anshuman Tiwari
Published on: 26 March 2025 7:35 AM IST
Petrol Diesel Aaj ka Rate
X

Petrol Diesel Aaj ka Rate News (Image From Social Media)

Petrol Diesel Aaj ka Bhav: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज जारी किए गए रेट के मुताबिक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं। वैसे कीमतों में लंबे समय से स्थिरता बनी रहने के कारण महंगाई को काबू में रखने में भी मदद मिली है।

चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल का रेट

आज जारी किए गए रेट के मुताबिक दिल्ली समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है जबकि, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई की बात की जाए तो वहां पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 प्रति लीटर उपलब्ध है।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 26 पैसे सस्‍ता होकर 94.44 रुपये लीटर पर मिल रहा है। डीजल में भी 30 पैसे की गिरावट आई है और यह 87.51 रुपये लीटर पहुंच गया है। राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे चढ़कर 94.69 रुपये और डीजल 13 पैसे बढ़त के साथ 87.81 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। राजस्‍थान के प्रमुख शहर जोधपुर में पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 105.54 रुपये लीटर और डीजल 16 पैसे सस्‍ता होकर 90.05 रुपये लीटर के रेट पर उपलब्ध है।

मोबाइल पर मिल सकती है लेटेस्ट रेट की जानकारी

वैसे यदि कोई अपने शहर का लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल का रेट जानना चाहे तो वह घर बैठे अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी हासिल कर सकता है। अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। इसके बाद कंपनी की ओर से आपको मैसेज के जरिए अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी मिल जाएगी। अगर बीपीसीएल के कस्टमर हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 पर भेजकर अपने शहर के पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story