×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Petrol Ka Dam: सात दिनों बाद पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, नहीं बढ़ा रेट

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 30 से 35 पैसे तक इजाफा किया है। लेकिन, बुधवार को कीमतों में इस बढ़त पर ब्रेक लगी। सात दिनों से तेल हर रोज पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ते रहे हैं।

aman
By aman
Published on: 3 Nov 2021 8:10 AM IST
Petrol-Diesel Price
X

पेट्रोल-डीजल का दाम (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Petrol Ka Dam: देश में ईंधन की कीमतों में लगातार तेजी ने आम आदमी के त्योहारी मौसम के मजे को थोड़ा फीका जरूर कर दिया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 30 से 35 पैसे तक इजाफा किया है। लेकिन, बुधवार (03 नवंबर, 2021) को कीमतों में इस बढ़त पर ब्रेक लगी। तेल कंपनियों की ओर से लगातार सात दिनों से हर रोज पेट्रोल के दाम (Petrol ka dam) 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ते रहे हैं। हालांकि, मंगलवार को डीजल के दाम (Diesel ka dam) नहीं बढे थे।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी IOCL द्वारा बुधवार सुबह जारी रेट लिस्ट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला। जबकि, मंगलवार को IOCL द्वारा पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था, जबकि डीजल के दाम जस के तस रहे थे। 35 पैसे की वृद्धि के बाद मंगलवार को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 110.04 रुपए में मिल रहा था, जो बुधवार को भी रहेगा। जबकि, डीजल सोमवार के भाव 98.42 रुपए प्रति लीटर की दर से ही बिक रहा है। बता दें, कि बीते कई दिनों से ईंधन की कीमतों (Indhan Ki Kimat) में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से नवंबर महीने के तीसरे कारोबारी दिन आम आदमी को मामूली राहत देने की कोशिश हुई है। ईंधन के आसमान छूते दाम की वजह से देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर पहुंच चुके हैं। लेकिन, डीजल की बढ़ती कीमतों ने देश में महंगाई बढ़ाई है जिससे आम आदमी खासा प्रभावित हो रहा है।

सितंबर महीने की 24 तारीख से ईंधन की कीमतों में बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है। पूरे अक्टूबर महीने में पेट्रोल के दामों में कुल 24 से 25 दिनों तक बढ़ोतरी हुई। इस दौरान पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दाम करीब-करीब 8 रुपए महंगे हुए हैं।

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली 110.04 रुपए प्रति लीटर 98.42 रुपए प्रति लीटर

मुंबई 115.85 रुपए प्रति लीटर 106.62 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई 106.66 रुपए प्रति लीटर 102.59 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता 110.49 रुपए प्रति लीटर 101.56 रुपए प्रति लीटर

बंगलुरु 113.93 रुपए प्रति लीटर 104.50 रुपए प्रति लीटर

पटना 113.79 रुपए प्रति लीटर 113.79 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ 106.96 रुपए प्रति लीटर 98.21 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़ 105.94 रुपए प्रति लीटर 98.16 रुपए प्रति लीटर



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story