×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केशव के अध्यक्ष बनते ही मचा घमासान, फूलपुर की प्रभारी ने दिया इस्तीफा

Admin
Published on: 9 April 2016 4:54 PM IST
केशव के अध्यक्ष बनते ही मचा घमासान, फूलपुर की प्रभारी ने दिया इस्तीफा
X

वाराणसी: यूपी में केशव प्रसाद मौर्या के प्रदेश की कमान संभालते ही घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी की महिला जिला मोर्चा की मंत्री और लोकसभा क्षेत्र फूलपुर की प्रभारी राजेश्वरी पटेल ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने केशव प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीजेपी ने सूबे की कमान एक आपराधिक छवि के आदमी को सौंप दी है। आने वाले चुनाव में पार्टी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

ये भी पढ़ें...ये हैं नए UP BJP अध्यक्ष, मोदी की तरह बचपन में बेची चाय-बांटे अखबार

राजेश्वरी पटेल ने कहा,''उनको ये समझ में नहीं आ रहा कि पार्टी ने इतने प्रभावशाली और बड़े नेताओं के होने के बावजूद केशव प्रसाद को सूबे की बागडोर क्यों सौंपी। केशव प्रसाद मौर्या ने हमेशा अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी की और संगठन के कार्यकर्ताओं से कभी तालमेल बना कर नहीं चले। साथ ही साथ उनमें अनुभव की भी कमी है।''

ये भी पढ़ें...केशव के हाथ कमल: चुनाव में राष्ट्रवाद, राम मंदिर को आगे कर सकती है BJP

और क्या कहा राजेश्वरी पटेल ने ?

-केशव प्रसाद मौर्या के ऊपर कई मुक़दमे विचाराधीन हैं

-कई मुकदम संगीन धाराओं में भी दर्ज हैं।

-इससे पार्टी की साफ सुथरी छवि पर असर पड़ेगा।

-यदि पिछड़ी जाति से ही चयन करना था तो पार्टी में तमाम साफ-सुथरे छवि के नेता हैं।

-पार्टी ने सबको एकसिरे से दरकिनार कर दिया।

-मेरे ऊपर अगर कोई कार्रवाई होती है तो मेैं उसके लिए तैयार हूं।

-अगर पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्या को प्रदेश अध्यक्ष पद से नहीं हटाया तो वो प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें...केशव कहानी: UP BJP के नए चीफ ने कभी की मजदूरी,आज है करोड़ों की संपत्ति



\
Admin

Admin

Next Story