×

बनारस में पीएम मोदी करेंगे ऐसा जो अभी तक सिर्फ लाल बहादुर ही कर सके

Gagan D Mishra
Published on: 20 Sep 2017 7:43 PM GMT
बनारस में पीएम मोदी करेंगे ऐसा जो अभी तक सिर्फ लाल बहादुर ही कर सके
X
गुजरात में अपने 67 वें जन्मदिन पर चुनाव अभियान की बिगुल बजाएंगे मोदी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर 22 और 23 सितंबर को आ रहे है । पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर तैयारिया जोरो पर चल रही है । मोदी आधा दर्जन से ज्यादा योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम 22 दिसंबर की शाम को वाराणसी के दुर्गाकुंड स्तिथ तुलसी मानस मंदिर जायेंगे। खास बात ये है कि इस मंदिर में इससे पहले भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री आये थे ।

दुर्गाकुंड मंदिर के पुजारी नित्यानंद तिवारी ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण सन 1964 में रामचरित मानस की रचना करने वाले गोस्वामी तुलसी दास जी के स्मरण में कोलकाता के उद्योगपति सेठ रतन लाल सुरेखा ने बनवाया था।

ये मंदिर पांच बीघे में बना हुआ है। इस मंदिर में तत्कालिन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री आये थे। इस मंदिर में आम तौर पर लोग पूजा अर्चना के बजाय अध्यात्म और शांति की तलाश में आते है यहा लोग घूमने आते है। ये मंदिर हिन्दुस्तान में बिल्कुल अलग है । जहां संचार के सबसे पुराने माध्यम कठपुतली डांस से रामायण को दर्शाया गया है। ये कठपुतली इलेक्ट्रोनिक के माध्यम से चलते है ये पूरा जीवंत प्रतीत होता है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री इसी मंदिर से एक रामायण पर डाक टिकट भी जारी करेंगे। हालाँकि मंदिर के प्रबंधक को पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे ज्यादा कुछ पता नहीं है कि ये डाक टिकट इस समय में क्यों जारी किया जा रहा है।

पीएम इस बार नवरात्री में आ रहे है लिहाजा पीएम इस मंदिर के करीब में स्थित कुष्मांडा देवी के मंदिर में जाकर दर्शन पूजन भी करेंगे। इसके बाद वे मंदिर के बगल में बने प्राचीन दुर्गाकुंड के ह्रदय योजना के तहत किये गये जीर्णोधार का भी लोकार्पण करेंगे। ये कुंड बेहद खराब हालत में लेकिन कुंडो और तालाबो के जीर्णोधार के क्रम इसका शौन्दर्यकरण किया गया है।

आगे की स्लाइड में देखें पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

पीएम का दो दिवसीय वाराणसी कार्यक्रम 22 और 23 सितम्बर का संभावित कार्यक्रम इस प्रकार:-

22 सितंबर 2017

02.45-एयरपोर्ट आगमन

02:50 एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन

03:30 पुलिस लाइन से लालपुर स्थित ट्रेड फसलिटेशन सेंटर

0450 से 5:45 तक - ट्रेड फैसलिटेसन से पुलिस लाइन सड़क मार्ग से

05:10 पुलिस लाइन से डीरेका हेलीकाप्टर द्वारा

05:30--डीरेका हेलीपैड से डीरेका गेस्ट हाउस

05:40 से 06:30 तक पार्टी कार्यकर्ताओं साथ बैठक डीरेका गेस्ट हाउस में

06:45 डीरेका से तुलसी मानस मंदिर सड़क मार्ग से

07:00 से 07:20 मानस मंदिर में दर्शन व रामायण पर डाक टिकट का विमोचन

07:25 तुलसी मानस मंदिर से दुर्गाकुंड मंदिर

08:00 दुर्गा कुंड में दर्शन पूजन

08:05 दुर्गा मंदिर से सड़क मार्ग से डीरेका रवाना

रात्रि विश्राम डीएलडब्लू गेस्ट हॉउस

23 सितंबर 2017

09:05 डीरेका गेस्ट हॉउस से आराजी लाइन पशुधन केंद्र हेलीपेड के लिए पीएम रवाना

9:35 आराजी लाइन से शंशाहपुर में गौ संरक्षण केंद हेलीपेड पर आगमन

9:40 से 09:50 तक शहंशाहपुर से आराजी लाइन पशुधन केंद्र में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे पीएम

10:00 से 11:30 तक पशुधन केंद्र में किसानों के कर्जमाफी व पी एम आवास का प्रमाणपत्र बाँटेंगे एवं अपना

भाषण भी देंगे।

11:35 पशुधन केंद्र से आराजी लाइन हेलीपैड

11:45 हेलीपैड से एयरपोर्ट रवाना

12:10 एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story