TRENDING TAGS :
यूपी विधानसभा चुनावः पीएम मोदी शनिवार को मेरठ से चुनावी सभा की करेंगे शुरुआत
चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पीएम मोदी पहली बार यूपी दौरे पर आएंगे। जिले में प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है।
मेरठः यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। चुनाव की तैयारी के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। पीएम मोदी शनिवार को यूपी के मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए जिले में प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अन्य जिले से भी फोर्स मंगाई गई हैं। वहीं, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई ?
-पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
-एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने इसके लिए रैली स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया।
-पीएम मोदी की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी एसपीजी को दी गई है।
-एसपी सिटी के अनुसार 3 एसपी, 12 एसएसपी और 34 सीओ स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है।
-वहीं 1400 कॉन्स्टेबल की भी व्यवस्था की गई है।
-केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएससी, ट्रैफिक दस्ता व्यवस्था को संभाले हुए है।
ट्रैफिक पुलिस भी रहेगी चुस्त
-रैली के लिए परतापुर बाइपास से रैली स्थल और दिल्ली हाइवे पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बाहरी जिलों से ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है। वहीं पार्किग की व्यवस्था की गई है। पीएम की रैली के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मेरठ के माहौल पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। एलआईयू और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। इसके लिए बीजेपी नेताओं से संपर्क कर जानकारियां ली गईं। रैली स्थल पर जाने वाले मार्ग और मैदान की एक दिन पहले तलाशी ली गई। डॉग स्कवाएड, बम निरोधक दस्ता, वहां पहले मौजूद है।