TRENDING TAGS :
BHU बवाल पर मोदी-शाह ने की CM योगी से बात, जरूरी कदम उठाने को कहा
लखनऊ: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कैंपस में छेड़खानी की बढ़ती घटनों से आजिज सुरक्षा की मांग कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज का मामला ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा। इस बीच बीएचयू गेट के बाहर प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स के खिलाफ पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने 1,200 छात्र-छात्राओं पर एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें ...मुस्लिम विश्वविद्यालय ने हिंदू विश्वविद्यालय के समर्थन में किया विरोध प्रदर्शन
बीएचयू बवाल के कारण यूपी के विभिन्न हिस्सों के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच, इस बवाल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है और जरूरी कदम उठाने को कहा है।
ये भी पढ़ें ...BHU बवाल पर कार्रवाई शुरू: 1,200 स्टूडेंट्स पर केस दर्ज, हटाए गए सीओ
बीएचयू कैंपस में अभी भी माहौल तनावपूर्ण है। आशंका जाहिर की जा रही है कि सोमवार (25 सितंबर) को भी प्रदर्शन जारी रह सकते हैं। दूसरी तरफ, बीएचयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 25-27 सितंबर तक पूर्व निर्धारित परीक्षाएं अपने कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। वहीं, बीएचयू में जारी इस विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय में सोमवार से अवकाश घोषित कर दिया गया। अब नवरात्र की छुट्टियों के बाद 6 अक्टूबर को विश्वविद्यालय खुलेगा।
ये भी पढ़ें ...फिर धधका BHU, वीसी बोले- हिंसा-आगजनी में बाहरी तत्वों का हाथ