TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जापान में PM मोदी बोले- कालेधन वालों 30 दिसंबर के बाद आपकी खैर नहीं

By
Published on: 12 Nov 2016 9:13 AM IST
जापान में PM मोदी बोले- कालेधन वालों 30 दिसंबर के बाद आपकी खैर नहीं
X

टोक्योः पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के हालिया फैसले जिसमें 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने के बाद लोगों को हो रही समस्या पर कहा, 'मेरे इस फैसले से ईमानदार लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं ये काम हर किसी को बता नहीं सकता था। आजादी के बाद से अब तक का हिसाब लूंगा।' ये बातें पीएम मोदी ने काबा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुई कही।

FDI की दी नई परिभाषा

इस दौरान उन्होंने कालाधन रखने वालों को चेताते हुए कहा, 'कालाधन वालों 30 दिसंबर के बाद आपकी खैर नहीं। उन्होंने कहा, कालेधन पर और भी बड़े कदम उठा सकता हूं।' पीएम ने जापान में रह रहे भारतीयों से कहा, 'आपके पुरुषार्थ से देश का नाम रोशन हुआ है, भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।' उन्होंने FDI की नई परिभाषा देते हुए कहा मेरे लिए इसका मतलब है: First Develop India.।

बुलेट ट्रेनों का लिया जायजा

इससे पहले पीएम मोदी कावासाकी इंजस्ट्रीज पहुंचे। उन्होंने भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेनो का जायजा लिया और कहा- हम भारत में इस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन में चालक की सीट पर बैठ कर केबिन का जायजा लिया।

शिंजो आबे का मिला साथ

बुलेट ट्रेनों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए पीएम मोदी शिंजो आबे के साथ कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज पहुंचे। पीएम ने कहा- यह साझा अनुभव भारत की उच्च गति महत्वाकांक्षा में महत्वपूर्ण है। पीएम ने केएचआई ह्यूगो प्लांट की लॉबी में एचएसआर और रोलिंग स्टॉक पर बुलेट ट्रेन को देखा। उन्होंने कहा-हम भारत में इस ट्रेन के लिए इंतज़ार कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो क्या कहा पीएम ने...



कोबे में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारतीय समुदाय के व्यापार और वाणिज्य का एक लंबा इतिहास रहा है। मैं अपने बंदरगाह की आगामी 150 साल पर कोबे के सभी निवासियों को बधाई देता हूं।

पीएम ने गुजरात के विकास के लिए राज्यपाल इडौ को उनके मूल्यवान प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत –जापान के रिश्ते में आपसी विश्वास की विशेषता है। बता दें की इससे पहले पीएम मोदी शिंजो आबे के साथ बुलेट ट्रेन में सफर किया। जापान यात्रा का उनका आज आखिरी दिन है। पीएम मोदी बुलेट ट्रेन से कोबे के ह्योगो हाउस पहुंचे। पीएम मोदी ने होग्यो के साथ अपने जुड़ाव और 2007-2012 में कोबे की अपनी यात्राओं को याद किया।





\

Next Story