TRENDING TAGS :
गुजरात चुनाव: अब PM मोदी ने कांग्रेस पर छोड़ा नया बम, 'अफजल' अटैक
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा के पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (9 दिसंबर) को भी यह सिलसिला जारी रखते हुए कांग्रेस नेताओं को कटघरे खड़ा किया। मोदी ने लूनावडा की चुनावी रैली में कहा, कि कांग्रेस के युवा नेता सलमान निज़ामी ने एक बार कहा था कि 'घर-घर से अफजल निकलेगा।'
अपने बचाव में निजामी ने सफाई देते हुए कहा, कि पीएम मोदी ने उनके फर्जी ट्वीट का जिक्र किया है। निजामी ने कहा, वह कांग्रेस के साथ जुड़े हैं और गुजरात में पार्टी का प्रचार भी किया है, लेकिन उनके जिस बयान का जिक्र किया वह फर्जी है। वह पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं।'
सलमान निज़ामी
मोदी के इस ताजा हमले के बाद कांगेस ने सलमान निजामी को लेकर यह कहकर पल्ला झाड़ा कि वह पार्टी के सदस्य ही नहीं हैं। कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, 'सलमान निजामी कौन हैं, हम यह नहीं जानते। वह कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हैं। हम भी बयान दे सकते हैं कि किसी रामलाल ने ऐसा कहा है। '
पीएम मोदी ने रैली में सलमान निजामी के बयान के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था, 'कांग्रेस पार्टी के नेता सलमान निजामी जो कि उनके स्टार प्रचारक हैं... वह मूलत: कश्मीर के रहने वाले हैं। वह कहते हैं आजाद कश्मीर चाहिए... वह कहते हैं कि सेना रेपिस्ट है... मां-बहनों का बलात्कार करने वाली है... क्या गुजरात की जनता माफ करेगी?
इसके बाद पीएम ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि मोदी की मां भारत माता हैं। मोदी का पिता भारत देश है।'क्या आपको नहीं लगता है कि आपके अपने घर का लड़का लौटा है?' इस देश ने मुझे इतना बड़ा किया... अब देश की सेवा करना इस बेटे का फर्ज है।' इसके बाद पीएम ने यह भी कहा कि मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं क्या आपको ऐसा लगता है? पीएम ने जनसभा में पूछा, मोदी के इस सवाल का भीड़ ने तालियों और मोदी-मोदी के नारे के साथ स्वागत किया।
'