×

मनीला में मोदी नीति : रामायण देखी और चीन के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

Rishi
Published on: 13 Nov 2017 3:03 PM IST
मनीला में मोदी नीति : रामायण देखी और चीन के खिलाफ खोल दिया मोर्चा
X

मनीला : पीएम नरेंद्र मोदी आसियान समिट के लिए मनीला के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। पीएम ने ट्रंप से मुलाकात कर कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी पुराने और मजबूत हैं। उन्होंने कहा दोनों देश एशिया और मानवता के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले 5 महीने में मोदी और ट्रंप की तीसरी मुलाकात है। इससे पहले अमेरिका और एससीओ समिट में भी पीएम ट्रंप से मिले थे।

इस समिट के साथ ही इंडिया, आस्ट्रेलिया, अमेरिका तथा जापान ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रस्तावित चार-पक्षीय गठजोड़ के तहत सुरक्षा सहयोग को आकार देते हुए यहां पहली आधिकारिक बैठक की। इस इलाके में चाइना अपने को तेजी से मजबूत कर रहा है। उससे निपटने के लिए इन चार देशों ने इंडो-पैसेफिक को मुक्त, खुला और समावेशी बनाने एवं साझा हितों को बढ़ावा देने के मुद्दों पर भी चर्चा की।

चर्चा के बाद जारी हुए बयान में कहा गया कि इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए काम किया जाएगा।

रामायण का हुआ आयोजन

आसियान समिट की ओपनिंग सेरेमनी में संगीतमय रामायण की प्रस्तुति देख पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अन्य नेता भावविभोर हो उठे।

रामायण का मंचन ‘राम हरी’ बैले कंपनी ने किया। यहां रामायण को ‘महारादिया लावना’ कहते हैं, देश का मुख्य नृत्य ‘सिंगकिल’ भी रामायण पर आधारित है।

ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का सहारा लिया। ट्रंप यहां 31वें दक्षिण एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, संघर्ष में पुलिस अधिकारी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं, जो उस समय भड़का जब प्रदर्शनकारियों को कन्वेंशन सेंटर की ओर बढ़ने से रोक दिया गया, जहां ट्रंप सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

अधिकांश प्रदर्शनकारी वामपंथी समूहों के थे, जो नाजी स्वातिस्क आकृति के आकार में चार हाथों वाले ट्रंप के पुतले को ले जा रहे थे। इन हाथों में मिसाइल, प्राकृतिक संसाधनों के शोषण के प्रतीक के रूप में बुलडोजर, बंदूक और पैसों का थैला था।

अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ नारे लगा रहे कुछ प्रदर्शकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर आसियान को 'नव-उदारवाद' और 'निजीकरण' के रूप में वर्णित किया गया था।

आसियान शिखर सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को हुई। इसमें इसके सदस्य देश म्यांमार, ब्रुनेई, कम्बोडिया, फिलीपींस, सिंगापुर, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम भाग ले रहे हैं।

आसियान में एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को यहां 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए, जहां वह अपने साथी नेताओं के साथ सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। समाजार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने परंपरा के अनुसार समूह में तस्वीर ख्िंाचवाई और आसियान नेताओं के साथ हाथ मिलाया। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते उनके बगल में खड़े थे, जिनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार देर शाम द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के साथ आयोजित हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन में अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, भारत, यूरोपीय संघ, रूस, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और संयुक्त राष्ट्र के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठक होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

इस सम्मेलन में ट्रंप को उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे से निपटने का मौका मिलेगा।

ट्रंप द्वारा दक्षिणी फिलीपींस, मलेशिया और इंडोनेशिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी के खिलाफ लड़ने के लिए क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ भी सहयोग करने की संभावना है।

दुतेर्ते के साथ उनकी मुलाकात की उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है, जो (दुतेर्ते) मादक पदार्थों के खिलाफ विवादित लड़ाई छेड़ने को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। इस लड़ाई के तहत फिलीपींस में पिछले 16 महीनों में 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उनमें से 4,000 लोग पुलिस के हाथों मारे गए हैं।

आसियान शिखर सम्मेलन और उससे संबद्ध सम्मेलनों के समापन समारोह के दौरान मंगलवार को दुतेर्ते 2018 में आसियान की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को सौपेंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story