TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुंबई में बोले मोदी- बाबा साहब ने पहुंचाया देश के हर गरीब घर तक पानी

Admin
Published on: 14 April 2016 12:36 PM IST
मुंबई में बोले मोदी- बाबा साहब ने पहुंचाया देश के हर गरीब घर तक पानी
X

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर मुंबई में मैरिटाइम इंडिया समिट 2016 का उद्घाटन कर सम्मलेन की शुरुआत की। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने मैरिटाइम परियोजना की जमकर तारीफ की। साथ ही अंबेडकर की प्रतिमा पर हार चढ़ाकर उनका नमन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज जल परियोजनाओं के मामले में बाबा साहब अंबेडकर की सोच का पालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

और क्या कहा पीएम ने

-देश के मैरिटाइम सेक्टर परिवहन का सबसे बड़ा स्रोत बन सकता है। साथ ही यह इको-फ्रेंडली भी है।

-हमे यह ध्यान रखने की जरूरत है कि हमारी जीवनशैली, ट्रांसपोर्ट सिस्टम और व्यापार के तरीकों से समुद्रों, महासागरों की सेहत पर बुरा असर न पड़े।

-यह पहली बार है जब भारत इतने बड़े पैमाने पर किसी वैश्विक समिट का आयोजन कर रहा है।

यह भी पढ़ें...पीएम मोदी ने टि्वटर पर लिखा- जय भीम, अंबेडकर जयंती पर दी बधाई

'अंबेडकर थे जल एवं सिंचाई योजना का वास्तुकार'

-मोदी ने कहा कि आज ऐसे व्यक्ति की 125वीं जयंती है जो मुंबई में रहे और यहां काम किया।

-मोदी ने अंबेडकर को भारत की जल एवं सिंचाई योजना का वास्तुकार बताया।

-उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा नई जल परियोजनाओं के लिए काम किया जिससे देश में गरीबों तक को पानी की कमी न महसूस हो सके।

-पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ग्लोबल मैरिटाइम सेक्टर में भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी।

-इसके लिए उन्होंने मौजूद वैश्विक व्यापार समुदाय से भारत के बंदरगाहों के विकास में भारत सरकार की मदद करने की अपील भी की।

गडकरी बोले-जल्द ही शिपिंग कॉर्पोरेशन को होगा फायदा

मैरिटाइम समिट के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय नितिन गडकरी ने कहा कि लगातार कई सालों से घाटे से जूझ रहा शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जल्द ही मुनाफा कमाएगा। गडकरी ने कहा कि अगले 10 सालों के अंदर भारतीय बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी कर दी जाएगी।



\
Admin

Admin

Next Story