×

बीजेपी की दलित वोट पर नजर, रविदास जयंती पर पीएम पहुंच सकते हैं बनारस

Newstrack
Published on: 4 Feb 2016 1:54 PM GMT
बीजेपी की दलित वोट पर नजर, रविदास जयंती पर पीएम पहुंच सकते हैं बनारस
X

वाराणसी. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं। इस बार वे 22 फरवरी को संत रविदास की जयंती समारोह में भाग लेने पहुंचेंगे। पीएम के इस दौरे को हाल ही देश में गरमाई दलित राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरान पीएम संत रविदास की जन्मस्थली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस बारे में रविदासिया समाज के प्रमुख प्रचारक संत मनदीप दास ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया था और उन्हें इस कार्यक्रम में पीएम के सम्मिलित होने का आश्वासन मिला है।

मंगलवार को पीएम से मिले रविदासिया समाज के संत

मंगलवार को रविदासिया समाज के प्रमुख प्रचारक मनदीप दास, संत धनपत दास, गुरुमुख विर्दी और रविदास मंदिर के ट्रस्टी केएल सरोज ने प्रधानमंत्री से दिल्ली में मुलाक़ात की। लगभग आधे घंटे की इस मुलकात के दौरान रविदासिया समाज के साथ केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत और केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला भी मौजूद थे।

कौन-कौन शामिल हो सकता है रविदास जयंती में?

- संत मनदीप दास के मुताबिक़ यह संत समाज का मंच है, जिसमें सभी धर्मों और पार्टियों का स्वागत है।

- रविदास मंदिर के प्रबंधन ने सीएम अखिलेश यादव को भी संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

- पहले इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट अमित शाह को आमंत्रित किया गया था।

- मंदिर प्रबंधन की पीएम से मुलाकात और आश्वासन के बाद बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट का कार्यक्रम स्थगित हो सकता है।

Newstrack

Newstrack

Next Story