ब्रिक्स: PM मोदी ने फिर उठाया आतंक का मुद्दा, जलवायु परिवर्तन पर भी बोले

aman
By aman
Published on: 5 Sep 2017 4:11 AM GMT
ब्रिक्स: PM मोदी ने फिर उठाया आतंक का मुद्दा, जलवायु परिवर्तन पर भी बोले
X
ब्रिक्स: PM मोदी ने फिर उठाया आतंक का मुद्दा, जलवायु परिवर्तन पर भी बोले

श्यामेन: ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (5 सितंबर) को 'डायलॉग ऑफ इमर्जिंग मार्केट्स ऐंड डिवेलपिंग कंट्रीज' कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, कि 'दुनिया के आर्थिक विकास के लिए सबका साथ, सबका विकास जरूरी है।'

ये भी पढ़ें ...ब्रिक्स समिट: PM मोदी बोले- शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी

पीएम मोदी ने इस दौरान आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उभरते देशों के बीच सहयोग को अहम बताया। पीएम मोदी बोले, 'हमारे लिए अगला एक दशक बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। हमें अब अगले दशक को स्वर्णिम बनाने के प्रयासों में जुटना होगा।'

ये भी पढ़ें ...ब्रिक्स: PM ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, घोषणा पत्र में जैश-लश्कर का जिक्र



जलवायु परिवर्तन पर भी बोले मोदी

पीएम मोदी ने आगे आतंकवाद के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा, कि 'आतंकवाद के मसले पर ब्रिक्स देशों को साथ आना होगा।' इसके अलावा उन्होंने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को उठाते हुए कहा, कि 'हमें हरित दुनिया के निर्माण के लिए भी साथ आना होगा।'

ये भी पढ़ें ...ब्रिक्स ने माना: पाकिस्तान के लश्कर और जैश से है दुनिया को खतरा

मोदी-चिनपिंग की होगी मुलाकात

गौरतलब है, कि ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के घोषणापत्र में पाकिस्तान की जमीन से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क का जिक्र किया गया है। आज सुबह ही पीएम मोदी डोकलाम विवाद के बाद पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story