TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह में पहुंचे PM, कहा-गूगल भी बार मेंबर

Admin
Published on: 12 March 2016 2:26 PM IST
पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह में पहुंचे PM, कहा-गूगल भी बार मेंबर
X

पटना: अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना पहुंचे। पटना हाई कोर्ट के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समापन समारोह में भाग लेते वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी भी उनके साथ मौजूद थे। यहां से पीएम मोदी वैशाली जिले के हाजीपुर में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम ने कहा...

-सभी कोर्ट एक एक बुलेटिन निकालें, जिसमें बताया जाए कि कौन से पुराने केस पेंडिंग हैं।

-पहले आपको केस के लिए रिसर्च में टाइम लगता था। आज गूगल आपका ऐसा बार मेंबर है जो चाहो खोज कर निकाल देते है।

-हमारी बेंच, हमारी कोर्ट को टेक सेवी बनाना चाहिए ताकि न्याय व्यवस्था की क्वालिटी में सुधार हो।

-जब जब भारत में संकट आया ज्यादातर बार ने, कोर्ट ने आवाज उठाई है।

-भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए समाज को जोड़ने वाले सक्रिय प्रयास की जरूरत है।

-मैं पिछले दिनों यूके गया था। वहां के पीएम ने मुझे एक सनद गिफ्ट की।

-श्याम जी कृष्ण लंदन में बैठकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते थे। वहां के बार ने उनकी सनद को वापस ले लिया था।

-इस बार जब मैं वहां गया तो बार ने दोबारा विचार किया और 100 साल के बाद उस सनद को सम्मान पूर्वक लौटाया।

-इस घटना का इसलिए मैं जिक्र करता हूं कि न्याय से जुड़े लोगों ने इस चीज को बदला।

पीएम मोदी रेलवे पुलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

-हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गंगा नदी पर बने दीघा रेल पुल और मुंगेर रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

-इसके बाद वह बेगूसराय और पटना को जोड़ने वाले राजेंद्र पुल, मोकामा के समानातंर एक अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास करेंगे।

-पीएम मोदी इसके अलावा पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।



\
Admin

Admin

Next Story