×

अलीगढ़ में गरजे मोदी, बोले- किसी के भी गले लग जाओ, BJP की आंधी उखाड़ के फेंक देगी

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (5 फरवरी को) को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने भारत माता की जय से भाषण की शुरुआत की।

tiwarishalini
Published on: 5 Feb 2017 8:48 AM GMT
अलीगढ़ में गरजे मोदी, बोले- किसी के भी गले लग जाओ, BJP की आंधी उखाड़ के फेंक देगी
X

अलीगढ़ में बोले PM मोदी- BJP की आंधी तेज है, किसी को टिकने नहीं देगी

अलीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (5 फरवरी को) को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने भारत माता की जय से भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि जब उन्होंने लोकसभा चुनाव- 2014 की चुनावी रैली अलीगढ़ में की थी तब कम भीड़ थी आज ज्यादा है। सपा-कांग्रेस गठबंधन पर पीएम मोदी ने एक बार फिर से हमला बोला। मोदी ने कहा कि बीजेपी की आंधी तेज है, अब चाहे जिसके भी गले लग जाओ, बीजेपी उखाड़ कर फेंक देगी। उन्होंने कहा कि मैं सबके स्क्रू टाइट कर रहा हूं तो विरोधी परेशान हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... सपा-कांग्रेस गठबंधन पर मोदी का हमला, कहा-एक-दूसरे को कोसने वाले लग गए गले

बीजेपी की आंधी तेज है

-पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की आंधी तेज है।

-जब आंधी तेज होती है तो कोई भी सहारा ढूंढता है।

-सीएम अखिलेश पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि यहां के सीएम किसी को भी पकड़ लेते हैं कि कहीं उड़ ना जाएं, बह ना जाएं।

-बीजेपी की आंधी उन्हें टिकने नहीं देगी।

-विपक्षियों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि 70 साल के पाप का हिसाब देना होगा।

-चलो कोई तो है जो हमसे हिसाब मांग रहा है।

यह भी पढ़ें ... PM मोदी ने कहा- BJP की आंधी से बचने के लिये यूपी के CM किसी को भी पकड़ रहे हैं

पीएम मोदी ने बताया विकास का मतलब

-पीएम मोदी ने नोटबंदी का समर्थन करने के लिए देशवासियों का धन्यवाद दिया।

-मोदी ने कहा कि मेरे लिए विकास का मतलब- विद्युत, कानून और सड़क है।

कहीं बीजेपी को राज्यसभा में बहुमत ना मिल जाए

कांग्रेस-एसपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं आए हैं बल्कि इसलिए साथ आए हैं क्योंकि इन्हें डर है कि हमें राज्यसभा में बहुमत मिल गया तो चोर-लुटेरों को परेशानी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

मैं आपके न्याय की लड़ाई लड़ रहा हूं

-जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मैं आपके न्याय की लड़ाई लड़ रहा हूं।

-यूपी की जनता इंसाफ चाहती है।

-यूपी की सरकार को विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

-आपके सहयोग से भारत का भाग्य बदलना है।

यूपी की सरकारों ने बंद किए अलीगढ़ के ताले

-पीएम मोदी ने कहा कि पहले अलीगढ़ के ताले बहुत बिकते थे।

-यूपी की सरकारों की वजह से अलीगढ़ का ताला अलीगढ़ के ही काम आया।

-सैकड़ों कारखाने बंद हो गए।

-पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कि लखनऊ में बैठी सरकार बिजली नहीं दे पा रही है।

-बिजली को लेकर लोग कहते हैं कि तेरे यहां आई थी क्‍या?

-बिजली आती ही नहीं और आती है तो लोग जश्‍न मनाते हैं।

यूपी की जनता को स्कैम नहीं बल्कि कमल चाहिए

-पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में एक दिन में 13 हत्याएं, 33 अपहरण, 19 दंगे होते और 136 चोरी की घटना होती है।

-यूपी में एक दिन में 24 मां-बेटियों का रेप होता है। 21 पर रेप का प्रयास होता है। यूपी में दंगे बंद होने चाहिए।

-मायावती और अखिलेश के बीच में स्पर्धा होती है कि किसके राज में कौन सा गुनाह सबसे ज्यादा हो सकता है

-इसलिए यूपी की जनता को स्कैम नहीं बल्कि कमल चाहिए।

अभी तो ये शुरुआत है

-पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो शुरुआत की है।

-हमने 40 हजार करोड़ रुपए बचा लिए हैं।

-जो हम गरीबों, युवाओं और मध्यम वर्ग की भलाई के लिए इस्तेमाल करेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें जब पीएम मोदी बोले भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद करो

गुंडों को संरक्षण देने वाली सरकारों को सजा दो

-पीएम मोदी ने कहा कि क्या यूपी में सूरज ढलने के बाद कोई बहन-बेटी अकेली घर से बाहर जा सकती है ?

-माताओं और बहनों को सुरक्षा मिलनी चाहिए और जो यहां गुंडागर्दी करते हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

-यूपी की जनता को वैसी सरकारों को सजा देनी चाहिए जो गुंडों को संरक्षण देती है।

भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद करो

-मैंने यूपी सरकार को बार-बार कहा कि भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद करो।

-लेकिन इसके लिए समाज के प्रति समर्पण का भाव चाहिए।

-जो कि यूपी सरकार के पास नहीं है।

गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया

-मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया।

-पहले गैस कनेक्शन लेने में भ्रष्टाचार था, हमने उसे खत्म किया।

एक-एक नौजवान को न्‍याय दिलाएंगे

-पीएम मोदी ने कहा कि पहले एक जमाना था जब लोग को साहूकार के पास कर्ज लेने जाने थे।

-वहां साहूकार इतना ब्याज लेता था कि लोग ब्‍याज चुकाते-चुकाते मर जाते थे।

-हमने इसके लिए मुद्रा योजना लागू की।

-मोदी ने कहा कि क्या ऐसा कहीं होता है कि इंटरव्‍यू लेने वाला आपका नाम पूछ कर आपको जाने दे।

-यह सारा काम भ्रष्‍टाचार की वजह से हो रहा है।

-इसके लिए हमने इंटरव्‍यू ही बंद करवा दिया।

-मोदी ने कहा कि नौकरी पाने के लिए किसी विशेष जाति में जन्‍म लेने जरूरी है क्‍या?

-ये हिंदुस्तान का संविधान ऐसा कहता है क्‍या ?

-मोदी ने कहा कि ये जो नौकरियों की भर्तियों में भ्रष्‍टाचार हुआ है।

-उसके लिए सरकार बनने के बाद हम एक-एक नौजवान को न्‍याय दिलाएंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें जब मोदी बोले ताकि दलितों और शोषितों को उनका हक मिल सके

...ताकि दलितों और शोषितों को उनका हक मिल सके

-पीएम मोदी ने कहा कि हमने मुंबई, नागपुर, मऊ, लंदन और दिल्ली में बाबा साहब के नाम पर स्मारक बनवाने का निर्णय लिया।

-बीजेपी ने उनके नाम पर पंचतीर्थ बनाने का फैसला लिया ताकि दलितों और शोषितों को उनका हक मिल सके।

-हमने बाबा साहब के पंचशील का निर्माण किया है।

-लंदन में हमने बाबा साहब के मकान की नीलामी रुकवा कर उसे लाखों-करोड़ों रुपये में खरीदा।

-नागपुर में भी जहां बाबा साहब ने दीक्षा ली थी उसे भी हम स्मारक बनवा रहे हैं।

-जब तक कांग्रेस की सरकार थी बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न दिया।

-कांग्रेस को उनके नाम पर राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है।

-हमने बाबा साहब के नाम भीम एप्प बनाया।

-जिसके जरिए हिंदुस्तान की आर्थिक कहानी बदलने की कोशिश की जा रही है।

यूपी सरकार केंद्र द्वारा तय कीमत पर अनाज क्यों नहीं खरीदती

-पीएम मोदी ने कहा कि यूपी का किसान गेंहूं और गन्ना पैदा करता है, लेकिन यूपी सरकार केंद्र द्वारा तय कीमत पर अनाज क्यों नहीं खरीदती है।

-हरियाणा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार उचित मूल्य पर 70 प्रतिशत किसानों की पैदावार खरीदती है।

-मोदी ने कहा कि केंद्र ने 22 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों के अकाउंट में सीधा डाला हमने गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया।

-32 लाख गन्ना किसानों के खाते में सीधे पैसा डाला।

-पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर वोट मांगने वाली यूपी की अखिलेश सरकार सिर्फ 3 प्रतिशत अनाज किसान से खरीदती है और किसानों को उनके नसीब पर छोड़ देती है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story