×

चुनावों पर नजरः PM-केंद्रीय मंत्री यूपी आकर गिनाएंगे अपनी उपलब्धियां

Rishi
Published on: 18 May 2016 5:29 AM IST
चुनावों पर नजरः PM-केंद्रीय मंत्री यूपी आकर गिनाएंगे अपनी उपलब्धियां
X

नई दिल्लीः यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने केंद्र में शासन के दौरान अपनी उपलब्धियां सूबे की जनता को बड़े पैमाने पर बताने की तैयारी की है। इसका जिम्मा खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाला है। वह 26 मई को यूपी में एक रैली तो करेंगे ही, अपने मंत्रियों को भी उन्होंने प्रदेश को मथ डालने का जिम्मा सौंपा है। केंद्रीय मंत्री एक-एक कर यूपी का दौरा करेंगे और सबको बताएंगे कि केंद्र ने क्या-क्या काम किए हैं।

क्या है बीजेपी की योजना?

-पीएम मोदी अपनी रैली सहारनपुर में कर सकते हैं।

-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यूपी में कई कार्यक्रम करेंगे।

-केंद्र के मंत्री यूपी में जनसभाएं, प्रेस कॉन्फ्रेंस और कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे।

-पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी यूपी के दौरों पर भेजने की तैयारी की गई है।

और क्या कर रही है बीजेपी?

-यूपी के लिए चार-पांच सदस्यों वाली 30 टीमें बनाई गई हैं।

-हर टीम यूपी के छह इलाकों में जाएगी।

-एक टीम में कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री, एक केंद्रीय स्तर का नेता और यूपी के सदस्य रखे गए हैं।

-राजनाथ सिंह और अरुण जेटली यूपी के कई शहरों का दौरा करेंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story