×

काशी में रोड शो के बाद जौनपुर में बोले मोदी- 'आप मुझे बहुमत दीजिए, मैं 5 साल बाद हिसाब दूंगा'

पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब पौने दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह वाराणसी के लिए रवाना हुए। पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो कार्यक्रम शुरू हो गया है।

tiwarishalini
Published on: 4 March 2017 11:26 AM IST
काशी में रोड शो के बाद जौनपुर में बोले मोदी- आप मुझे बहुमत दीजिए, मैं 5 साल बाद हिसाब दूंगा
X

वाराणसी/जौनपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छह चरण का चुनाव खत्म हो चुका है। इसी बीच शनिवार (04 मार्च) को पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए। बता दें, कि यूपी में 8 मार्च को आखिरी चरण (सातवां चरण) में वाराणसी समेत 07 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है

पीएम नरेंद्र मोदी 04 मार्च को सुबह करीब पौने दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह वाराणसी के लिए रवाना हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुली गाड़ी में 12 किमी का रोड शो किया। रोड शो में भारी भीड़ जुटी। लोगों ने हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाए। रोड शो से पहले मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय के स्टैच्यू का माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़ें ... यूपी चुनाव 2017: पीएम मोदी तीन दिन काशी में रह कर बदलेंगे पूर्वांचल की हवा

12 किमी का सफर तय कर मोदी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने जलाभिषेक किया। इसके बाद वह कालभैरव मंदिर भी गए। इस दौरान पीएम मोदी के रोड शो में सपा कार्यकर्ताओं ने झंडे भी लहराए। मोदी ने रोड शो के बाद जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।

वाराणसी संसदीय सीट के अंदर 5 विधानसभा सीटें आती हैं। वर्तमान में इनमें से तीन बीजेपी के कब्जे में और दो समाजवादी पार्टी के कब्जे में है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 4 सीटों पर और उसकी सहयोगी अपना दल एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

जौनपुर में बोले पीएम मोदी ...

-जौनपुर में जनसभा की शुरुआत में पीएम मोदी बोले, ' जौनपुर वीरों की धरती है, मैं इसका नमन करता हूं।

-मोदी बोले, 'कुछ लोग देश के वीर जवानों पर सवाल खड़े करने लगे। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

-'आप मुझे बहुमत दीजिए , मैं 5 साल बाद आपको अपना हिसाब दूंगा ।

-मोदी ने कहा,'11 मार्च को कांग्रेस, बसपा और सपा का सूपड़ा साफ़ होने वाला है।'

-कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, 'आजादी के इतने सालों बाद भी प्रदेश के 1500 गांव अंधेरे में डूबे रहे।

-पहले के जमाने में गैस के लिए बड़े बड़े नेताओं की सिफारिश करनी पड़ती थी।'

-हमारी सरकार ने एक साल के अंदर डेढ़ करोड़ गरीब लोगों के घरों में गैस कनेक्शन दिए।

-मोदी बोले , 'हमारा मंत्र है "सबका साथ, सबका विकास" लेकिन कुछ का मंत्र है "कुछ का साथ, कुछ का विकास"।

अगली स्लाइड मं जानें जब पीएम मोदी बोले- हम गायत्री मंत्र जपते हैं और सपा वाले ....

-मोदी बोले , 'हम कोई अच्छा काम करते हैं तो गायत्री मंत्र बोलते हैं लेकिन सपा-कांग्रेस वाले गायत्री प्रजापति मंत्र बोलते हैं।'

-'यूपी में थाने सपा का दफ्तर और जेल बाहुबलियों के लिए महल बन गए हैं।'

-सपा-कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी बोले 'जो सरकार माँ बहनों की इज्ज़त के लिए काम ना कर सकें ऐसी सरकार को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ।'

-मोदी बोले, 'गरीब के हक़ का पैसा भारत सरकार दे चुकी है लेकिन ये गरीब की थाली में अन्न देने को राजी नहीं हैं।'

अगली स्लाइड में देखिए पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का कम्पलीट शेड्यूल ....

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story