×

PM मोदी का सोनिया पर निशाना, कहा- इटली ने बनाया गुनहगार, मैंने नहीं

By
Published on: 6 May 2016 8:27 PM IST
PM मोदी का सोनिया पर निशाना, कहा- इटली ने बनाया गुनहगार, मैंने नहीं
X

चेन्नई: पीएम नरेंद्र मोदी ने आखिरकार अगस्टा वेस्टलैंड मामले में चुप्पी तोड़ ही दी। शुक्रवार को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली में पीएम ने पहली बार हेलीकॉप्टर डील के मुद्दे को उठाया। कहा, 'हेलीकॉप्टर डील में चोरी करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।'

पीएम ने रैली में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए सवाल किया, 'अगस्ता मामले में जो लोग दोषी हैं उन्हें सजा होनी चाहिए या नहीं?' उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। मोदी ने कहा, 'हमने इटली देखा भी नहीं, ना ही हम इटली के लोगों से मिले, फिर भी इटली की अदालत ने उन्हें गुनहगार ठहरा दिया, इसमें हम क्या करें?'

केरल में भी गरजे

-इसके पहले पीएम ने केरल में भी चुनावी रैली की।

-जहां उन्होंने दलित छात्रा से रेप और मर्डर का मुद्दा उठाया।

-उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए केरल सरकार को निशाने पर लिया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ

बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा, 'मुझे कार्यकर्ताओं पर गर्व है। जो न तो सरकार में हैं और न ही लेफ्ट की ओर से की जा रही हिंसक घटनाओं से प्रभावित हो रहे, वो जनता की सेवा कर रहे हैं.'



Next Story