TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM मोदी ने कहा- कुछ नेताओं को वोटबिंद हो गया है, वोट के सिवा कुछ नहीं दिखता

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 7वें और आखिरी चरण का मतदान वाराणसी समेत 07 जिलों की 40 सीटों पर 08 मार्च को होना है।

tiwarishalini
Published on: 5 March 2017 4:20 PM IST
PM मोदी ने कहा- कुछ नेताओं को वोटबिंद हो गया है, वोट के सिवा कुछ नहीं दिखता
X
पीएम नरेंद्र मोदी की फ़ाइल फोटो

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (05 मार्च) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दूसरा रोड शो किया। रोड शो 3 घंटे चला। इसके बाद मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया

पीएम बोले

पीएम मोदी ने कहा काशी में इतनी भीड़ जुटी कि पिछले दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा।

यह शहर नहीं, जीती-जागती सांस्कृतिक विरासत है। इसके विकास में आने वाली रुकावटें हटाने की जरूरत है।

बनारस में छिटपुट काम से काम नहीं चलेगा, इसका कायाकल्प करना जरूरी है।

सड़कों पर तंज करते हुए कहा कि लोग कहते हैं उत्तर प्रदेश में हर जगह खुदा है। यहां भी खुदा, वहां भी खुदा। जहां नहीं खुदा है वहां कल खुदेगा।

बनारस में इसलिये सड़कें नहीं बनाईं, कि कहीं मोदी को क्रेडिट न मिल जाए।

पूर्व का विकास नहीं

लोकतंत्र में सबका साथ-सबका विकास जरूरी, लेकिन अखिलेश के लिये कुछ का साथ और कुछ का विकास जरूरी है।

पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत में बहुत अंतर, पूर्वी भारत में विकास नहीं हुआ।

मेरा सपना है पूर्वी भारत को पश्चिमी भारत के बराबर में खड़ा करना। इसके लिये उत्तर प्रदेश का विकास जरूरी।

हमारी सारी योजनाएं पूर्वी भारत को विकास देने वाली हैं।

यहां प्रकृतिक संपदाएं हैं। उपजाऊ भूमि है। पर्यटन, कृषि और उद्योग की संभावनाएं हैं। लेकिन सरकार सही नहीं है।

सरकार सही होती तो इन संपदाओं के सहारा बहुत विकास हो गया होता।

भ्रष्टाचार ने विरोधियों को एक किया

यहां तक कि जो पैसे केंद्र सरकार देती है, उसे भी ये खर्च नहीं करते। लेकिन मैं हिसाब मांगता हूं। भ्रष्टाचार नहीं होने देता।

जापानी बुखार यहां की समस्या है, जिसका इलाज तक नहीं ढूंढ सकीं यहां की सरकारें।

सपा, बसपा और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं।बुआ भतीजे एक दूसरे को सुनाते हैं। कांग्रेस-सपा ने भी एक दूसरे को बुरा कहा।लेकिन तीनों इकट्ठा हो गये।

जब मोदी ने 8 नवंबर को टीवी पर कहा कि- मेरे प्यारे देशवासियों, तो उसकी शक्ति देख कर सब इकट्ठा हो गये।

जिन्होंने 70 साल तक देश को लूटा, उन्हें गरीब का पैसा लौटाना होगा।

देश ने देख लिया कि बेईमान कौन है और ईमानदारी के रास्ते पर कौन चलना चाहता है।

कुछ लोग भ्रम फैलाते हैं लेकिन अब कोई बेईमान किसी ईमानदार को नहीं लूटेगा।

व्यापारियों से मेरा कोई झगड़ा नहीं। वे बाबुओं की वजह से कम भुगतान करते हैं। रिश्वत न देनी हो तो वे पूरा पैसे देंगे।

देश को बाबुओं और नेताओं ने लूटा है। छोटे लोगों को परेशान नहीं होने दूंगा, लूटने वालों को छोड़ूंगा नहीं।

अब नहीं होते घोटाले

पहले रोज अखबारों की हेडलाइन होती है, घोटाला ।रोज खबर आती थी, इतने पैसे गये। अब लोग पूछते हैं बताओ मोदी जी कितने आये।

दुनिया समझ चुकी है सवा सौ करोड़ के हिंदुस्तान की क्या ताकत है, लेकिन कुछ लोगों को समझ में नहीं आता।

आंख में मोतिय़ाबिंद हो जाता है तो दिखाई नहीं पड़ता। कुछ नेता ऐसे हैं, जिन्हें वोटबिंद के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

हमारे सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक की, तो दुश्मन को दिन में तारे दिखा दिये।

उनके घर में घुस कर उन्हें मार कर लौट आये लेकिन सत्ता गवां चुके लोग इसका सबूत मांग रहे थे।

40 साल से फौजी वन रैंक वन पेंशन मांग रहे थे, सरकारों ने नहीं दिया, हमने दे दिया।

विकास नहीं

हमने काशी में विकास किया। कुछ लोगों को नहीं दिखता। जिन्हें सड़क नहीं दिखती, उन्हें जीवन में बदलाव कैसे दिखेगा।

हमने 11000 करोड़ रुपये विकास के लिये सरकार को दिये। 4500 करोड़ रुपये अब भी पड़े हुे हैं।

पर्यटन से रोजगार मिलेगा, लेकिन उसके लिये विकास जरूरी है, जो प्रदेश सरकार नहीं कर रही है।

सभा से पहले रोड शो

पीएम का रोड शो अपने निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ। सड़कों पर समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। लोग 'हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे' लगा रहे थे। पीएम मोदी की एक झलक पाने को लोग आतुर थे। लोग फूलों की बारिश कर रहे हैं। मोदी के रोड शो को बीजेपी ने जनता दर्शन का नाम दिया था।

इससे पहले शनिवार (04 मार्च) को भी पीएम मोदी ने तीन साल बाद वाराणसी में रोड शो किया। दो घंटे का यह रोड शो 12 किमी तक चला। पीएम मोदी सोमवार (06 मार्च) को भी वाराणसी में रहेंगे और चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 7वें और आखिरी चरण का मतदान वाराणसी समेत 07 जिलों की 40 सीटों पर 08 मार्च को होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ पीएम से लेकर सीएम तक एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें .... काशी में रोड शो के बाद जौनपुर में बोले मोदी- ‘आप मुझे बहुमत दीजिए, मैं 5 साल बाद हिसाब दूंगा’

पीएम मोदी का कार्यक्रम

-नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट

-पीएम का रोड शो पुलिस लाइन से 3 बजे शुरू

-5 किमी के इस रोड शो में पीएम पांडेपुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग होते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहुंचा।

-यहां पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित किया।

-13 साल बाद काशी विद्यापीठ पर क‍िसी पीएम की सभा हुई।

-मोदी से पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां सभा की थी।

-काशी विद्यापीठ से पीएम डीएलडब्ल्यू पहुंचने का कार्यक्रम।

-यहां पीएम शहर के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात तय।

-पीएम मोदी का रात में डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रुकने का कार्यक्रम।

यह ही पढ़ें .... काशी में मोदी के बाद दिखी UP के लड़कों की यारी, डिंपल-अखिलेश-राहुल लेकर निकले जीत की सवारी

अखिलेश-राहुल की 3 रैलियां

-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जौनपुर के अलावा सोनभद्र और मिर्जापुर रैली।

-वहीँ सीएम अखिलेश यादव भी सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में रैली।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story