TRENDING TAGS :
मेरठ में मोदी ने बताया SCAM का नया मतलब, S-समाजवादी, C-कांग्रेस, A-अखिलेश, M-मायावती
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 फरवरी) को मेरठ में चुनावी सभा में SCAM की नई परिभाषा दी और इसका मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव SCAM के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई है
मेरठ : पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 फरवरी) को मेरठ में चुनावी सभा में SCAM की नई परिभाषा दी और इसका मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव SCAM के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई है और SCAM का मतलब है S-समाजवादी, C-कांग्रेस, A-अखिलेश, M-मायावती
यह भी पढ़ें ... अमित शाह ने ‘शहजादों’ पर फिर बोला हमला, कहा- एक से मां परेशान है तो दूसरे से बाप
लोकसभा चुनाव-2014 में भी मेरठ से ही चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले मोदी ने सपा, कांग्रेस गठबंधन को भी नापाक करार दिया। उन्होंने कहा कि कल तक जो एक-दूसरे को गालियां दिया करते थे वो अब गले मिल रहे हैं। ये यूपी की जनता की भलाई के लिए गले नहीं मिले हैं। इनका मकसद एक-दूसरे के घोटाले ओर गलतियों को छुपाना है।
उन्होंने सपा को गुंडो की पार्टी बताया। मोदी ने सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति का नाम लिए बिना कहा कि कल तक जिसे खनन माफिया कहा जाता था और अखिलेश ने उसे मंत्री पद से हटा दिया था। आज क्या कारण है कि उसे टिकट देने के लिए उतावलापन सवार है। उसे टिकट देने के मामले में अखिलेश ने सहयोगी दल की मांग को भी दरकिनार कर दिया।
Next Story