×

VIDEO: मस्जिद से आई अजान की आवाज, PM मोदी ने रोक दिया भाषण

Newstrack
Published on: 27 March 2016 1:21 PM GMT
VIDEO: मस्जिद से आई अजान की आवाज, PM मोदी ने रोक दिया भाषण
X

पश्चिम बंगाल: रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक चुनावी रैली के दौरान भाषण दे रहे थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सबके आकर्षण का केंद्र बन गया। उसी समय पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज आई। अजान की आवाज सुनते ही पीएम मोदी ने अपना भाषण तुरंत रोक दिया। पीएम ने इशारों में ही कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखने को कहा। अजान खत्म होने के बाद ही पीएम मोदी ने अपना भाषण फिर से शुरू कर दिया।

अमित शाह ने भी रोका था भाषण

-1 दिसंबर 2014 को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित कर रह थे।

-इस दौरान पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज आने पर कुछ देर के लिए चुप हो गए।

-भाषण बीच में रोकते हुए शाह ने कहा मुझे कुछ देर रुकने दीजिए।

-इसे (अजान के लिए मुअज्जिन का ऐलान) पूरा हो जाने दें।

-हम अपने खिलाफ ममता बनर्जी को कोई बहाना नहीं देना चाहते।

-अज़ान के वक्त जब कुछ भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी तो पार्टी अध्यक्ष ने अपने हाथ उठाए और उनसे शांत रहने को कहा।

मोदी ने टीएमसी पर जमकर बोला हमला

-खड़गपुर में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में टीएमसी पर जमकर हमला बोला।

-पीएम ने कहा कि राज्य में उद्योग धंधे बंद हो गए।

-लेकिन एक उद्योग बेख़ौफ़ पनप रहा है और वह है बम बनाने का कारोबार।

-एक समय बंगाल उद्योगों की राजधानी थी।

-अब पर्याप्त उद्योग भी राज्य में नहीं हैं।

-सीपीआई ने 34 साल तक राज्य को बर्बाद किया।

-लेकिन टीएमसी ने प्रदेश को 5 साल में ही बर्बाद कर दिया।

मोदी ने कहा- मेरे पास तीन एजेंडे

-पीएम मोदी ने कहा कि अगर मुद्रा योजना पहले आ गई होती तो शारदा घोटाला नहीं होता।

-उन्होंने कहा कि मेरे पास तीन सूत्री एजेंडा है- विकास, तेज विकास और हर तरफ से विकास हो।

-पीएम ने जनता से पूछा कि जब से हम आए हैं क्या आपने भ्रष्टाचार का नाम सुना है?

-अरे भूखा मरना पसंद है, लेकिन जनता के जेब से रुपये चोरी नहीं करेंगे।

-उन्होंने कहा मेरा मानना है कि भारत में यदि मां सरस्वती ने अपना सबसे ज्यादा आशीर्वाद बरसाया है तो वह बंगाल पर है।

-चाहे वह विवेक हो, ज्ञान हो या तर्क, यदि कोई इसमें सबसे ताकतवर है तो वह मेरा बंगाल और उसके लोग हैं।

-कोई भी बंगाल के विवेक को चुनौती नहीं दे सकता और यदि कोई इसे चुनौती देने का प्रयास करेगा तो वह एक बंगाली का अपमान होगा।

-मोदी ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों ने बंगाल के विवेक को चुनौती दी है और बंगाली उसे नहीं छोड़ेंगे जो ऐसा प्रयास करते हैं।

-वामपंथी और कांग्रेस केरल और बंगाल में लड़ रहे हैं।

-वे केरल में एकदूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, वे बंगाल में पर्दे के पीछे का खेल खेल रहे हैं।

-केरल में वे कुश्ती लड़ रहे हैं और बंगाल में वे मित्रता कर लेते हैं।

-ये बंगालियों के विवेक को एक चुनौती है।

पीएम मोदी ने बंगालियों से बीजेपी के समर्थन में वोट मांगा

-मोदी ने भाजपा के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि मैं आपसे यह कहने आया हूं कि मुझे एक बार मौका दीजिये।

-भाजपा को एक मौका दीजिये।

-मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जो बर्बादी हुई है उससे उबरकर हम एक नये बंगाल का निर्माण करेंगे।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं जो उदास हो जाएगा।

-उन्होंने कहा कि मुझे बंगाल में परिवर्तन लाना है और उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।

-पीएम ने लोगों से कहा कि वे इस चुनाव में बंगाल की बेहतरी सबसे ऊपर रखें।

Newstrack

Newstrack

Next Story