TRENDING TAGS :
काशी में मोदी का मेगा शो पार्ट-3, रोहनिया में बोले- सबका हो अपना घर, यही मेरा लक्ष्य
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार (06 मार्च) को लगातार तीसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (06 मार्च) को लगातार तीसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। नरेंद्र मोदी का यह रोड शो रामनगर चौक से शास्त्री चौक तक करीब 800 मीटर तक था। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे डीएलडब्लू गेस्ट हाउस से गढ़वाघाट आश्रम पहुंचे। जहां पीएम मोदी को रुद्राक्ष की माला पहनाकर भव्य स्वागत हुआ। यहां मोदी ने गौशाला में गायों को केला और चारा भी खिलाया। पीएम मोदी गढ़वाघाट आश्रम के महंत शरणानंद जी महाराज से मिले।
शरणानंद महाराज ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बने। शरणानंद महाराज ने मोदी को प्रतीक चिह्न भी दिया। यहां से पीएम मोदी का काफिला रामनगर चौक से शास्त्री चौक पहुंचा। पीएम मोदी ने यहां पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश यादव ने जौनपुर की जनता से पूछा- मोदी कुछ देकर गए या खाली हाथ आकर गए
शास्त्री चौक पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी पैदल चलकर ही पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घर गए। उन्होंने यहां घर में लगी शास्त्री जी की फोटो भी देखीं। मोदी ने शास्त्री जी के जीवन पर आधारित भजन भी सुना। शास्त्री जी के घर पर मोदी मोदी के नारे लगे। इसके बाद पीएम मोदी रोहनिया पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
बता दें, कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 7वें और आखिरी चरण का मतदान वाराणसी समेत 07 जिलों की 40 सीटों पर 08 मार्च को होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ पीएम से लेकर सीएम तक एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... जौनपुर में 47 साल के राहुल का तंज, बोले- मोदी जी बूढ़े हो गए, कहते हैं ISRO का रॉकेट मैंने भेजा
इस चरण का चुनाव प्रचार सोमवार (06 मार्च) शाम 05 बजे थम गया। साल 2012 के चुनाव में पूर्वांचल की इन 40 सीटों में सपा ने 23, बसपा ने 5, बीजेपी ने 4, कांग्रेस ने 3 और अन्य को 5 सीटें हासिल की थीं।
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार (04 मार्च) 12 किमी रविवार (05 मार्च) को 05 किमी का रोड शो किया। वाराणसी में पीएम मोदी तेन साल बाद रोड शो कर रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी किए थे।
यह भी पढ़ें ... काशी में रोड शो के बाद जौनपुर में बोले मोदी- ‘आप मुझे बहुमत दीजिए, मैं 5 साल बाद हिसाब दूंगा’
क्यों अहम है गढ़वा आश्रम?
-वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे में गढ़वा आश्रम में जाना भी शामिल है।
-बताया जाता है है कि गढ़वा आश्रम के 2 करोड़ अनुयायी हैं।
-इनमें यादवों की बड़ी तादाद शामिल है।
-यादवों को समाजवादी पार्टी का पारंपरिक वोट माना जाता है।
-इनके अलावा दलित और अन्य पिछड़े समाज के लोग भी इस आश्रम के अनुयायी हैं।
-राजनैतिक विश्लेषकों के मुताबिक, पीएम मोदी गढ़वा आश्रम में जाकर इस तबके के वोट बैंक को अपने पक्ष में करना चाहते हैं।
अगली स्लाइड में जानिए रोहनिया रैली में क्या बोले पीएम मोदी ...
रोहनिया में क्या बोले पीएम मोदी
-साल 2022 के लिए बीजेपी के दो मुख्य सपने हैं।
-पहला साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो।
-दूसरा साल 2022 तक सबको घर देने का सपना और किसानो के जीवन में बदलाव हो।
-2022 तक देश के हर गरीब का अपना घर हो, इस सपने को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।
-हमने हजारों करोड़ रुपए की लागत से किसान सिंचाई योजना की शुरुआत की।
-सर्टिफाइड बीज देने का काम शुरु किया है।
-जिससे किसानों को अपनी फसल के खराब होने पर रोना ना पड़े।
-मैंने गरीबी देखी है, गरीब घर में पैदा हुआ हूं, इसीलिए तीन साल में 5 करोड़ गैस चूल्हा देने का फैसला लिया।
-यूपी सरकार भेदभाव करती है, वह सिर्फ एक जाति के लिए ही काम कर रही है।
-जो भी किसान अपना पंप बदलना चाहता है, भारत सरकार उसका पंप फ्री में बदलेगी।
-यूपी में जो होनहार और ईमानदार हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिलती।
-उनके साथ भेदभाव होता है, गलत लोगों को रोजगार मिलता है।
-इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पचासों बार यूपी सरकार को डंडे मारे हैं, लेकिन ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे।
-हमने इंटरव्यू के नाम की बीमारी को हटाने का निर्णय लिया।
-वर्ग तीन और चार से इंटरव्यू हटाने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें ... शाह बोले- सपा शासन में हत्या-रेप-जमीन कब्जे की घटनाएं बढीं, क्या यही काम बोलता है?
वाराणसी में विधानसभा की सीटें
-वाराणसी में 8 विधानसभा सीटें हैं।
-पिंडरा
-अजगरा
-शिवपुर
-वाराणसी नाॅर्थ
-वाराणसी साउथ
-वाराणसी कैंट
-सेवापुरी
-रोहनिया
यह भी पढ़ें ... PM मोदी ने कहा- कुछ नेताओं को वोटबिंद हो गया है, वोट के सिवा कुछ नहीं दिखता
इन जिलों में होना है चुनाव
वाराणसी
गाजीपुर
चंदौली
मिर्जापुर
भदोही
सोनभद्र
जौनपुर
यह भी पढ़ें ... यूपी चुनाव 2017: वाराणसी में राहुल-अखिलेश की साझा प्रेस कांफ्रेंस रद्द, ये है कारण
कुल मतदाता- 1.41 करोड़
पुरुष मतदाता- 7687816
महिला मतदाता- 6499711
कुल उम्मीदवार- 535
महिला उम्मीदवार- 51
सबसे अधिक उम्मीदवार- वाराणसी कैंट (24)
सबसे कम उम्मीदवार - जौनपुर की केराकत सीट (06)
आगे की स्लाइड्स देखिए फोटोज ...