×

मऊ में बोले मोदी- सबने मान लिया है, यूपी में खिलेगा कमल, बनेगी बीजेपी की सरकार

Rishi
Published on: 27 Feb 2017 1:07 PM IST
मऊ में बोले मोदी- सबने मान लिया है, यूपी में खिलेगा कमल, बनेगी बीजेपी की सरकार
X

मऊ: पीएम मोदी ने मऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव का दौर आगे बढ़ रहा है, सबने मान लिया है कि यूपी में कमल खिलने वाला है। यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है, लेकिन जो सहयोगी दल इस चुनाव में हमारा हिस्सा हैं वो भी सरकार में बनाने में शामिल होंगे। बीजेपी सिर्फ चुनावी तिकड़म नहीं करती।

समाजवादी पार्टी को डर लग गया कि जीत नहीं पाएंगे। इसलिए आनन-फानन में कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए। एक डूबती हुई नाव में आकर चढ़ गए। शुरू में तो टीवी पर, पेपर में साथ फोटो आने लगीं तो उनका भी हौसला बुलंद हो गया कि जोड़ी जम गई। ऐसे नशे में आ गए कि जैसे कैमरे को मूर्ख बना देते हैं वैसे ही जनता को बना लेंगे। वो यह भूल गए कि जनता का मिजाज कुछ और होता है।

'दूसरे दौर के बाद पता चला कि कुछ नहीं बचा'

जनता को दूध का दूध और पानी का पानी करना अच्छे से जानती है। गठबंधन के बाद कहने लगे कि दो तिहाई बहुमत से फिर सरकार बनाएंगे, लेकिन जैसे ही एक दौर समाप्त हो गया, वैसे ही कुछ लोगों ने प्रचार में आने से ही इंकार कर दिया। दूसरा दौर आते-आते उन्हें पता चल गया कि अब कुछ नहीं होने वाला है। खुलेआम लोगों ने उनके खिलाफ वोटिंग की।

'विपक्षी पार्टियों को सता रहा त्रिशंकु विधानसभा का डर'

समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए मेहनत करें, यह उनका हक है, लेकिन सपा और बसपा दोनों को तीसरे दौर के बाद जब यह पक्का हो गया कि उनके जीतने की संभावना नहीं है तो पिछले कुछ दिनों से एक नया खेल शुरू किया है। हम हारे तो भले हारें, हमारी सीटें भले ही कम हो जाएं, लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिलना चाहिए। ताकि उन्हें सौदेबाजी करने का मौका मिल जाए। विपक्षी पार्टियों को त्रिशंकु विधानसभा का डर सता है। मैं कहना चाहता हूं कि आप बीजेपी को पराजित करने के लिए कुछ भी कर लीजिए, लेकिन यूपी के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिए। अब यूपी को और ज्यादा परेशानियों में मत डालिए।

'डूब चुकी है समाजवादियों की नाव'

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की वाहवाही हो रही है। देश के विकास के लिए यूपी का विकास जरूरी है। समाजवादियों की नाव डूब चुकी है। बसपा का कोई मेल नहीं बैठ रहा है। भतीजा बीच का रास्ता खोज रहा है। बुआ भी परेशान है कि भतीजे ने क्या करके रख दिया है। अगर किसी का मेल बैठ रहा है तो गरीबों का बैठ रहा है। इस चुनाव में आप सभी भारी मतदान करके बीजेपी को विजयी बनाना है। यूपी में मजबूत सरकार की जरूरत है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story