×

काशी की बेटी से मिलेंगे PM, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बोली- पूरा होगा सपना

Admin
Published on: 30 April 2016 11:15 AM IST
काशी की बेटी से मिलेंगे PM, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बोली- पूरा होगा सपना
X

वाराणसीः काशी में लगातार 126 घंटे कथक नृत्य कर विश्व रिकार्ड बनाने वाली सोनी चौरसिया से पीएम एक मई को मिलेंगे। वह उसे विश्‍व कीर्तिमान बनाने के लिए आशीर्वाद देंगे। सोनी को काशी में सम्मानित करने का दौर एक महीने से चल रहा है, लेकिन एक मई का दिन उनके लिए सपने जैसा होगा।

सोनी चौरसिया के गुरु राजेश डोगरा ने कहा

-बीजेपी के नेता ने उनको बताया है कि पीएम मोदी ज्ञान प्रवाह में सोनी चौरसिया से मुलाकात करेंगे।

-बीजेपी विधायक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि सोनी चौरसिया को पीएम से मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया है।

खिलाड़ियों व साहित्यकारों से भी करेंगे मुलाकात

-विधायक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि सोनी चौरसिया को पीएम सम्मानित करेंगे।

-इसके अलावा समारोह में काशी के कुछ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व साहित्याकारों को भी बुलाया गया है। पीएम इन सभी लोगों से मुलाकात करेंगे।

-सूत्रों की मानें तो सोनी चौरसिया के लिए पीएम कुछ घोषणा कर सकते है।

protest सोनी को पद्मविभूषण देने की उठी मांग

परिवार में खुशी की लहर

-पीएम मोदी से मिलने की खबर से सोनी के परिवार में खुशी की लहर है।

-सोनी इस बात से बेहद खुश है। उसका कहना है कि देश के पीएम से मिलना हर किसी का सपना होता है।

-उसके लिए भी ये सब एक सपने जैसा है।

-वहीं, सोनी के माता पिता भी इस बात से खुश हैं कि उनकी बेटी को पीएम ने मिलने के लिए बुलाया है।

सोनी को मिले पद्मविभूषण

सोनी के वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाने के बाद काशी के लोग बेहद उत्साहित व खुश हैं। शहर की तमाम संस्थाएं सोनी का सम्मान कर रही हैं वहीं कुछ लोग भारत सरकार से सोनी को पद्मविभूषण पुरस्कार देने की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि सोनी ने विदेशों में भी अपने देश का नाम रोशन किया है इसलिए उसे यह सम्मान मिलना चाहिए। शनिवार को बनारस के मैदागिन चौराहे पर जुलूस निकालकर सोनी को पद्मविभूषण देने की मांग की गई।



Admin

Admin

Next Story