TRENDING TAGS :
एक मई को काशी आएंगे PM, डीरेका में ई-रिक्शा और ई-बोट का करेंगे वितरण
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी एक मई को बलिया में उज्जवला योजना की लाॅन्चिग करने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। प्रशासन पीएम मोदी के आगमन की तैयारी में जुट गया है। बीजेपी नेता पीएम के स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में लगे हैं। पीएम एक मई को ई-रिक्शा और ई-वोट का वितरण करेंगे।
एसपीजी ने संभाला मोर्चा
-पीएम की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एसपीजी की छह सदस्यीय टीम बुधवार को काशी पहुंची।
-एसपीजी के अधिकारियों ने सामने घाट स्थित ज्ञान प्रवाह के साथ डीएलडब्लू के सेंट्रल ग्राउंड का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें... पीएम मोदी ने टि्वटर पर लिखा- जय भीम, अंबेडकर जयंती पर दी बधाई
पीएम का कार्यक्रम
-पीएम दोपहर बाद बलिया से काशी पहुंचेंगे। इसके बाद डीरेका के सेंट्रल ग्राउंड में जाएंगे।
-यहां करीब 15 मिनट रुकेंगे। इस दौरान वे ई रिक्शा का वितरण करेंगे।
-पीएम डीरेका से अस्सी घाट जाएंगे वहा ई वोट का वितरण करेंगे।
-बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को गुलाब बाग ऑफिस पर सभी प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बुलाई।
-इसमें तय किया गया कि पीएम मोदी के काशी आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
-पूरे नगर में भाजपा कार्यकर्ता 29-30 अप्रैल को स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
पीएम के आगमन पर स्वच्छता अभियान
-काशी क्षेत्र के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि हम पहले की तरह पीएम मोदी के आगमन पर स्वच्छता अभियान चलाकर एक संदेश देंगे।
-इसके तहत 29अप्रैल को प्रत्येक वार्ड में पार्षद एवं मंडलों के अध्यक्षों की निगरानी में दो-दो मंदिरों की साफ-सफाई और 30 अप्रैल को प्रमुख चौराहों एवं सड़कों की सफाई की जाएगी।
-काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि महानगर के कार्यकर्ताओं को अस्सी घाट के कार्यक्रम और जिले के कार्यकर्ताओं को डीरेका कार्यक्रम में प्रमुखता से भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है।
-बैठक में अशोक धवन, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक श्यामदेव राय चौधरी, डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, शंकर गिरी, रतन सिंह, अनिल राजभर, सुधीर मिश्रा, विनोद गुप्ता, डॉ. राजेश जायसवाल, पार्षद राजेश यादव, किशोर सेठ, अजय गुप्ता, साधना वेदांती, निर्मला पटेल, रणवीर सिंह आदि थे।