×

मोदी नहीं लेंगे BHU से डॉक्टरेट डिग्री, मनमोहन-प्रणब भी कर चुके इनकार

Admin
Published on: 19 Feb 2016 3:46 PM IST
मोदी नहीं लेंगे BHU से डॉक्टरेट डिग्री, मनमोहन-प्रणब भी कर चुके इनकार
X

वाराणसीः प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह अब पीएम नरेंद्र मोदी भी बीएचयू के कनवोकेशन में डॉक्टरेट की मानद डिग्री नहीं लेंगे। पीएमओ ने गुरुवार को बीएचयू प्रशासन को ये संदेश भेज दिया है। हालांकि, मोदी 22 फरवरी को बीएचयू के कनवोकेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

बीएचयू कुलसचिव ने क्‍या कहा

-समारोह में बीएचयू पीएम को मानद उपाधि देने की तैयारी में था, जिसे पीएम ने अस्वीकार्य कर दिया है।

-बीएचयू कुलसचिव डॉ.केपी उपाध्याय ने शुक्रवार को कहा कि पीएमओ से इस बाबत मैसेज मिल चुका है।

-समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पीएम को बीएचयू की डिग्री देने का प्रस्ताव भेजा गया था।

बीएचयू में हो रहीं हैं चर्चाएं

-हालांकि इसे लेकर बीएचयू में चर्चाओ का दौर शुरू हो गया है।

-कुछ लोग पीएम को इस फैसले को जेएनयू से उठे तूफान से जोड़ कर देख रहे हैं।

-बीएचयू के कुछ शिक्षकों का कहना है कि ये कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी मनमोहन सिंह और प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी डिग्री लेने से इनकार कर चुके हैं।



Admin

Admin

Next Story