TRENDING TAGS :
चंद्रशेखर आजाद की 110वीं जयंती पर पीएम ने ट्वीट कर किया याद
लखनऊः आजादी की अलख जगाने वाले अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती है। इन्होंने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पीएम मोदी ने आजाद के जन्म दिवस पर उन्हें ट्वीट कर याद किया है।
I salute the courageous Chandra Shekhar Azad, who won the admiration of countless Indians due to his valour, on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2016
17 साल की उम्र में हुए क्रांतिकारी दल में शामिल
पंडित चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 में हुआ था। वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे। 17 साल की उम्र में चंद्रशेखर आज़ाद क्रांतिकारी दल ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ में शामिल हो गए थे। पार्टी की ओर से धन एकत्र करने के लिए जितने भी कार्य हुए चंद्रशेखर उन सबमें आगे रहे। सांडर्स वध, सेण्ट्रल असेम्बली में भगत सिंह द्वारा बम फेंकना, वाइसराय की ट्रेन बम से उड़ाने की चेष्टा, सबके नेता आजाद ही थे।
इससे पहले उन्होंने प्रसिद्ध ‘काकोरी कांड’ में भी भाग लिया और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए। 27 फ़रवरी 1931 को अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजो से घिर जाने के बाद आजाद उनसे आखिरी सांस तक लड़ते रहे और अन्त में खुद को गोली मार ली। इसतरह देश के इस वीर सपूत निधन हो गया।