×

B'ANNIV: पीएम ने ट्वीट कर दी स्व.मोरारजी देसाई को श्रद्धांजलि

Admin
Published on: 29 Feb 2016 11:33 AM IST
BANNIV: पीएम ने ट्वीट कर दी स्व.मोरारजी देसाई को श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री स्व. मोरारजी देसाई को उनकी बर्थ एनिवर्सिरी पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा कि मोरारजी देसाई एक दिग्गज और निष्ठावान व्यक्ति थे। उनकी निष्ठा, अनुशासन और प्रशासनिक कौशल के लिए उन्हें आज भी जाना जाता है|

पीएम मोदी का ट्वीट पीएम मोदी का ट्वीट



Admin

Admin

Next Story