×

तेहरान पहुंचते ही पीएम ने टेका गुरुद्वारे में मत्था, फिर किए ये TWEETS

By
Published on: 22 May 2016 2:39 PM IST
तेहरान पहुंचते ही पीएम ने टेका गुरुद्वारे में मत्था, फिर किए ये TWEETS
X

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर रविवार शाम को ईरान पहुंच गए। तेहरान में एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत किया गया। पीएम सबसे पहले भाई गंगा सिंह सभा गुरुद्वारे में गए और मत्था टेका। उनके साथ सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं। पीएम ने तेहरान पहुंचने पर ट्वीट कर फोटो और जानकारी शेयर की।

गुरुद्वारे में पीएम मोदी गुरुद्वारे में पीएम मोदी

pm-modi-in-iran दो दिन की यात्रा पर रविवार शाम तेहरान पहुंचे पीएम

पीएम रणनीतिक चाबहार बंदरगाह के विकास के अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे और गैस क्षेत्र के विकास पर चर्चा को आगे बढ़ाई जाएगी। यह जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी।

भारतीय मूल के लोगों को करेंगे संबोधित

-पीएम मोदी कुछ सप्ताह पहले सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे।

-ईरान के नेता अयातुल्ला अली खामेनेई समेत यहां के शीर्ष नेतृत्व से मिले

ये भी पढ़ें...PM मोदी को सऊदी का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान, ट्वीट की फोटो

-यहां वह भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।

-पीएम मोदी सोमवार की सुबह पीएम हसन रूहानी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

-यह बातचीत क्षेत्रीय संपर्क, बुनियादी ढांचा, ऊर्जा और क्षेत्र में आतंकवाद तथा उग्रवाद पर केंद्रित होगी।

-भारतीय रिफाइनिंग कंपनियों पर बकाया 6.4 अरब डालर के भुगतान पर भी चर्चा होगी।

-यात्रा से पहले भारतीय रिफाइनिंग कंपनियों ने 1.2 अरब डालर का भुगतान कर दिया है।



Next Story