TRENDING TAGS :
PM बलिया से करेंगे UP चुनाव की शुरुआत, देंगे सस्ते दर पर गैस कनेक्शन
बलिया : यूपी में पिछडे वर्ग के केशव प्रसाद मौर्या की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी 1 मई को बीपीएल परिवार को कम कीमत पर गैस कनेक्शन देंगे। इस पहल से पीएम राज्य में विधानसभा चुनाव की शुरूआत करेंगे ।
पूर्व पीएम चंद्रशेखर का गढ़ है बलिया
-बिहार से सटा जिला बलिया क्रांतिकारी मंगल पांडेय और चित्तू पांडेय के कारण ही नहीं, बल्कि देश के 4 महीने तक पीएम रहे चंद्रशेखर के कारण भी पूरे देश में जाना जाता है।
-देश के राजनीतिक हालात जैसे भी रहे, लेकिन चंद्रशेखर लगातार बलिया सीट से जीत कर लोकसभा में पहुंचते रहे।
-इंदिरा गांधी के दिवंगत होने के बाद चली कांग्रेस की आंधी में हालांकि चंद्रशेखर अपनी सीट नहीं बचा पाए थे।
-जब उनका निधन हुआ तो विरासत में ये सीट उनके बेटे नीरज शेखर को मिल गई।
-लेकिन नीरज शेखर अपने पिता की तरह कद्दावर नहीं निकले और 2014 के लोकसभा चुनाव में हार गए।
पीएम बनने के बाद पहली बार आ रहे बलिया
-पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार 1 मई को बलिया आ रहे हैं।
-बलिया से एमपी रवीन्द्र कुशवाहा ने इसकी पुष्टि की है।
-उन्होने कहा कि पीएम के आने का कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के घर पर पर निर्धारित हुआ था।
-पीएम बलिया में बीपीएल के नए उपभोक्ताओ खासकर महिलाओं को कम कीमत पर गैस कनेक्शन देंगे।
-पीएम रैली के जरिये यूपी में चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
गैस कनेक्शन से कंपनियों में मचा हडकंप
-गैस कंपनियो ने पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है।
-इसके लिए डिस्ट्रीबूटर्स को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
-एक गैस एजेंसी के मैनेजर दीपक कुमार बताते हैं कि कंपनी की तरफ से मेल के जरिये पीएम मोदी के आने की जानकारी दी गई है।
-मेल में लिखा है कि पीएम को बलिया में 1 मई को महिलाओं के नाम पर बीपीएल कनेक्शन देने की योजना का उद्घाटन करना है।
-बीपीएल परिवार की 2500 महिलाओं को कनेक्शन दिया जाएगा।
सस्ते दर पर गैस कनेक्शन
-मेल के अनुसार कंपनी ग्राहकों को सस्ते दर पर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएगी।
-इसके लिए ग्राहकों को लोन भी दिया जाएगा।
-कंपनी लोन की धनराशि सब्सिडी से बाद में काटेगी।
बीपीएल गैस कनेक्शन महिलाओं के नाम हों
-गैस डिस्ट्रीबूटर्स को कहा गया है कि बीपीएल कनेक्शन के लिए अधिक से अधिक फॉर्म जमा करें, जो की महिला के नाम पर हो।
-महिलाओं का आधार कार्ड , राशन कार्ड और बैंक अकाउंट अनिवार्य है।
-जिन बीपीएल कनेक्शन के आवेदन पहले से मौजूद हैं, उनसे प्रयास करें की वो महिला के नाम पर आवेदन परिवर्तित करें।
सुहेलदेव के नाम ट्रेन शुरू कर राजभर वोट साधेगी बीजेपी
-बीजेपी एक तरफ केशव मौर्या के जरिये कुशवाहा वोटरों पर निशाना साध रही है तो दूसरी तरफ पार्टी की नजर राजभर वोटों पर भी है।
-रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर से दिल्ली के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
-राजभर वोटरों को साधने के लिए बीजेपी यह ट्रेन राजभरों के सम्राट महाराज सुहेलदेव के नाम पर चलाएगी ।