TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM देंगे गंगा को पहला तोहफा, ONLINE होगी ई-रिक्शे की बुकिंग

Admin
Published on: 29 April 2016 1:26 PM IST
PM देंगे गंगा को पहला तोहफा, ONLINE होगी ई-रिक्शे की बुकिंग
X

वाराणसीः पीएम मोदी एक मई को अपने संसदीय क्षेत्र में इको बोट और ई-रिक्शा बाटेंगे। गंगा महासभा के साथ रिवर साइंटिस्ट ने भी इको बोट को गंगा के लिए मोदी का पहला तोहफा माना है। अब ओला कैब 'रिक्‍शा ऑन कॉल' के नाम से ऑनलाइन ई-रिक्‍शा की बुकिंग करेगी और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी जाएगी।

अस्सी घाट पर तैयार हो रहा है ईको-बोट

-काशी के अस्सी घाट पर इको बोट तैयार हो रहा है जिसे सजाया-सवांरा जा रहा है।

-स्थानीय पार्षद गोविंद शर्मा और कारीगर शेख के मुताबिक हर बोट में बैटरी और पैडल लगाए जाएंगे।

-बोट के चार्ज हो जाने पर 8 से 10 सवारी को बैठाकर 10 घंटे तक गंगा की सैर करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें...पीएम मोदी का आइडिया आया काम, काशी में यूज होगी विसर्जित फूलों की खुशबू

-इसे स्टार्ट करने के लिए हैंडल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

-इस बोट से धुआं और आवाज नहीं आएगा, जो गंगा को प्रदूषित होने से बचाएगा।

क्या कहते हैं रिवर साइंटिस्ट?

-बीएचयू के पूर्व प्रो.बीडी त्रिपाठी ने कहा कि गंगा में जनरेटर वाली नाव चलते देखा होगा।

-वह आपको नदी के ऊपर जल्द से जल्द सैर करा देती है।

-इस बोट से निकलने वाला धुआं और आवाज बहुत जहरीली होती है।

-यह गंगा के लिए उतना ही खतरनाक है जितना किसी कारखाने का केमिकल।

-इसको ध्यान में रखते हुए रिवर साइंटिस्टों ने इन बोटों के बारे में केंद्र को बताया था।

यह भी पढ़ें...एक मई को काशी आएंगे PM, डीरेका में ई-रिक्शा और ई-बोट का करेंगे वितरण

क्या कहती है रिपोर्ट?

-जनरेटर वाली नावों से उठने वाले धुएं डीजल और पेट्रोल के अधजले धुएं होते हैं।

-इससे पानी के ऊपर की हवा अशुद्ध हो जाती हैं।

-हवाओ में कार्बन, नाइट्रोजन आक्साइड और हाइड्रो कार्बन सल्फर डाई ऑक्साइड निकलता हैं।

-इसके कारण वहां की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित हो जाती हैं।

-ये प्रदूषित हवा गंगा के साथ साथ सैर करने वालों को भी नुकसान करती हैं।

राष्ट्रीय सचिव गंगा महासभा आचार्य जितेंद्रानंद ने कहा कि ऐसी बैटरी चलित नाव देश में इस्तेमाल हो तो गंगा को प्रदुषित होने से बचाया जा सकता है।

1000 ई-रिक्शा बाटेंगे पीएम

-नरेंद्र मोदी एक मई को काशी में दो नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

-11 नाविकों को सुधांशु फाउंडेशन की मदद से ई-बोट और भारत माइक्रो क्रेडिट के सहयोग से 1000 ई-रिक्शा बाटेंगे।

-डीएलडब्लू ग्राउंड पर झोपड़ी में पांच चौपाल बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक चौपाल में 15-15 व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें...मोदी ने की सिविल सर्वेंट्स की तारीफ़, कहा- न थकने वाला ही बढ़ता है आगे

-पीएम इन चौपालों में मौजूद रिक्शा चालकों से मिलेंगे और ई-रिक्शा के बारे जानेगें।

-इसके जरिए यात्री वाराणसी के किसी भी कोने में ई-रिक्शा को बुला सकेंगे।

-ई-रिक्शा कंपनी के मालिक रिक्शा चालक और उसके परिवार का बीमा करेगी।

ऑनलाइन ई-रिक्‍शा की होगी बुकिंग

भारतीय माइक्रो क्रेडिट के एडवाइजर प्रवीण सिंह ने कहा कि इंडि‍या में पहली बार काशी में ओला कैब 'रिक्‍शा ऑन कॉल' के नाम से ऑनलाइन ई-रिक्‍शा की बुकिंग करेगी। इतना ही नहीं सभी रजिस्टर्ड रिक्शा पर मोबाइल एप के जरिए पहली बार बुक और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ओला के साथ मीटिंग के बाद पूरी रेट लिस्ट ऑनलाइन कर दी जाएगी।

आसान नहीं होगा रिक्शे का किस्त भरना

-ई-रिक्शा चालकों के लिए किस्त भरना आसान नहीं होगा।

-प्रोजेक्ट हेड विजय पांडेय ने कहा कि रिक्शा चालकों को तीन साल के किस्त पर ई-रिक्शा दिया जाएगा।

-तीन साल तक रिक्शा चालक को प्रतिदिन 178 रुपये देने होंगे।

-उसे महीने में 5340 रूपया देना होगा।

-रिक्शा चालक को प्रतिदिन दो सौ रूपए कमाएगा तभी वह किस्त भर पाएगा।।

-इसके बाद वह परिवार के भरण पोषण का इंतजाम करना होगा।

6.30 घंटे शहर में रहेंगे मोदी

-आईजी एसके भगत ने कहा कि दोपहर 2.20 से 8.50 तक पीएम शहर में रहेंगे।

-35 किलोमीटर का सफर लगभग रोड से तय करेंगे।

यह भी पढ़ें...मोदी ने कहा- बर्तन मांजने वाली मां का बेटा है PM, अंबेडकर को क्रेडिट

ये है मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

- 2.20 बजे डीएलडब्लू हैलीपैड।

- 2.30 बजे गेस्ट हाउस रेस्ट।

- 3.00 बजे से 4.00 बजे गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात।

-4.05 बाई रोड डीएलडब्लू मैदान 4.55 बजे ई-रिक्‍शा वितरण।

-5.00 बजे से 6.00 बजे बाई रोड ज्ञान प्रवाह में काशी के हस्त शिल्पियों कलाकारों से मुलाकात।

-6.05 बजे बाई रोड अस्सी घाट शामे-ए-बनारस संगीत का कार्यक्रम।

-ई-बोट वितरण 7.55 बजे तक वहां रहेंगे।

-बाई रोड बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे 8.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना।



\
Admin

Admin

Next Story