TRENDING TAGS :
योग दिवस : PM मोदी चंडीगढ़ में, तो 57 मंत्री देश भर में संभालेंगे कमान
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को मोदी सरकार के 57 केंद्रीय मंत्री देशभर में योग की अलख जगाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी खुद चंडीगढ़ में होने वाले मुख्य आयोजन में हिस्सा लेंगे। ये मंत्री, सरकार की ओर से देशभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। यूपी में 10 केंद्रीय मंत्री इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बीते साल 21 जून को पूरे विश्व में मनाया गया था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने दिल्ली के राजपथ पर 36,000 लोगों के साथ योग किया था।
यूपी पर विशेष नजर
-मोदी सरकार के 57 मंत्री थामेंगे इस साल के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी।
-इन मंत्रियों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं।
-इनमें जेटली, राजनाथ, मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण और मेनका गांधी सहित 10 मंत्रियों को यूपी में कार्यक्रमों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मोदी चंडीगढ़ में करेंगे योगाभ्यास
-वहीं पीएम मोदी हजारों लोगों के साथ चंडीगढ़ के कैपिटल कांप्लेक्स में योगाभ्यास करेंगे।
-राजनाथ सिंह को लखनऊ की कमान सौंपी गई है।
-रेलमंत्री सुरेश प्रभु को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा भेजा जाएगा।
-रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को कानपुर में कार्यक्रम का नेतृत्व करने को कहा गया है।
-शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की उम्मीद है।
-ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल रायपुर में योगाभ्यास करेंगे।
-स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को अहमदाबाद में कार्यक्रम का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है।