×

PM मोदी ने ट्वीट कर दी सोनी को बधाई, कहा-आपने हमें गौरवान्वित किया

Admin
Published on: 9 April 2016 11:30 PM IST
PM मोदी ने ट्वीट कर दी सोनी को बधाई, कहा-आपने हमें गौरवान्वित किया
X

लखनऊ: सोनी चौरसिया के लगातार 124 घंटे डांस कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा है कि काशी की इस युवा प्रतिभा ने हमें गौरवान्वित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने सोनी के नाम पत्र लिखकर उनके इस अभियान के लिए बधाई भी थी।

पीएम की तरफ से मिलने आ सकता है प्रतिनिधि

शनिवार की रात 9:2 बजे सोनी ने 124 घंटे लगातार डांस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया तो सिर्फ वाराणासी ही नहीं बल्कि पूरा भारत ख़ुशी से झूम उठा। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी सहित अन्य लोगों ने सोनी को बधाइयां दिन। इसके साथ ही ऑडिटोरियम में इस बात की चर्चा भी होने लगी कि रविवार को पीएम मोदी की तरफ से बधाई देने के लिए उनका कोई प्रतिनिधि वाराणसी पहुंचेगा।

modi-twit

124 घंटे लगातार कथक डांस कर तोड़ा रिकॉर्ड

कथक डांसर सोनी चौरसिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। 124 घंटे लगातार डांस कर उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना और काशी का नाम दर्ज करा लिया है। सोनी की सफलता से वाराणसी में गर्व और जश्न का माहौल है। सोनी के कोच राजेश डोगरा ने बताया कि शनिवार रात 9 बजकर 21 मिनट पर यह रिकॉर्ड सोनी ने अपने नाम किया। वहां मौजूद लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।



Admin

Admin

Next Story