×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दुबई: PM मोदी बोले- 'आधार' के जरिए 8 अरब डालर बचाए सरकार ने

aman
By aman
Published on: 11 Feb 2018 5:39 PM IST
दुबई: PM मोदी बोले- आधार के जरिए 8 अरब डालर बचाए सरकार ने
X
दुबई: PM मोदी बोले- 'आधार' के जरिए 8 अरब डालर बचाए सरकार ने

दुबई: पीएम नरेंद्र मोदी ने छठवें वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में रविवार (11 फरवरी) को कहा, कि 'भारत सरकार ने 'आधार' के जरिए 8 अरब डॉलर बचाए हैं। भारत में डिजिटल भुगतान की क्रांति हो रही है और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में आधार का पहले काफी विरोध हुआ और बाद में इसे बैंक खाते तथा विकास की योजनाओं से जोड़ने पर भी आलोचना की गई लेकिन इसका फायदा अब दिखाई दे रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, कि '6वें वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होना, सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि 125 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। इससे पहले समिट की शुरुआत में भरतनाट्यम की प्रस्तुति भी हुई।'

तकनीक से विचार की गति में क्रांतिकारी बदलाव आया

पीएम ने कहा, कि 'स्टेम सेल्स और री-जनरेशन तकनीक जैसी वैज्ञानिक उपलब्धियों ने कठिन बीमारियों के इलाज का ही नहीं, बल्कि अंग-भंग के भी उपचार का रास्ता दिखाया है। मौसम के पूर्वानुमान से किसान अपनी फसल बचा और बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा, कि तकनीक से विचार की गति में क्रांतिकारी बदलाव आया है। तकनीक की सुलभता और उसके प्रसार ने आम आदमी का सशक्तिकरण किया है और इस सशक्तिकरण को 'मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' से बढ़ावा मिला है।'

टेक्नोलॉजी से रेगिस्तान को भी बदला जा सकता

पीएम मोदी ने कहा, 'विकास का पहलू यह भी है कि पत्थर युग से औद्योगिक क्रांति के सफ़र में हज़ारों साल गुज़र गए। उसके बाद संचार क्रांति तक सिर्फ 200 वर्षों का समय लगा, और वहां से डिजिटल क्रांति तक फासला कुछ ही सालों में तय हो गया।' दुबई का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा, कि 'टेक्नोलॉजी का अविष्कार हमें विकास के लिए करना चाहिए न कि विनाश के लिए। यह एक जादू की तरह ही है कि टेक्नोलॉजी के जरिए रेगिस्तान को भी बदला जा सकता है।'

गरीबी, कुपोषण को खत्म करना जरूरी

उन्होंने कहा, 'कभी-कभी ऐसा लगता है कि मानव टेक्नोलॉजी को प्रकृति पर विजय का ही नहीं उससे संघर्ष का साधन बनाने की भूल कर रहा है। इसकी कीमत बहुत भारी है।मानवता के भविष्य के लिए हमें प्रकृति के साथ संघर्ष नहीं, सहजीवन का रास्ता चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, कि 'सभी तरह के विकास के बावजूद गरीबी और कुपोषण को अब भी खत्म किया जाना बाकी है। जबकि हम ज्यादा से ज्यादा पैसा और समय मिसाइल और बम में निवेश कर रहे हैं। हमें टेक्नोलॉजी को लेकर सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा, कि मैं खुद हर महीने समीक्षा करता हूं। इसमें सभी सम्बंधित राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रालय जुड़ते हैं। इस समीक्षा का नाम है प्रगति, जिसका अर्थ प्रोग्रेस होता है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story