×

NSG को लेकर इंडिया-स्विटजरलैंड में बनी बात, काले धन पर भी देगा सहयोग

By
Published on: 6 Jun 2016 10:30 AM GMT
NSG को लेकर इंडिया-स्विटजरलैंड में बनी बात, काले धन पर भी देगा सहयोग
X

बर्न: पांच देशों के दौरे के तीसरे पड़ाव पर पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को स्विटजरलैंड की राजधानी बर्न पहुंचे। मोदी ने वहां के राष्ट्रपति जोहान श्नीडर अम्मान से मुलाकात की। इस दौरान स्विटजरलैंड ने एनएसजी (न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप) में भारत की एंट्री का समर्थन करने की बात कही है। इस पर पीएम मोदी ने स्विटजरलैंड का शुक्रिया अदा किया।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संयुक्त संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, कालेधन और कर चोरी की समस्या का मुकाबला करना हमारी साझी प्राथमिकता है। कर नियमों का उल्लंघन करने वालों को न्याय के घेरे में लाने के लिए हमने सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की जरूरत पर बातचीत की।

पीएम मोदी और स्विस राष्ट्रपति की मुलाकात की खास बातें :

-स्विस राष्ट्रपति ने कहा कि एनएसजी में सदस्यता के लिए हम भारत का समर्थन करेंगे।

-पीएम मोदी ने एनएसजी समर्थन के लिए स्विटजरलैंड का शुक्रिया कहा।

-पीएम मोदी ने कहा, 'काला धन और कर चोरों से निपटना हमारी प्राथमिकता है।'

-उन्होंने कहा, काले धन पर सहयोग देने के लिए भारत, स्विटजरलैंड को धन्यवाद देता है।

-स्विटजरलैंड के पर्यटकों को भारत देगा ई-वीजा।

-स्विस कंपनियों को भारत के विकास में पार्टनर बनने के लिए न्योता है।

स्विटजरलैंड के बाद पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना है। पिछले दो साल में पीएम मोदी का यह चौथा अमेरिका दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को अफगानिस्तान की यात्रा की थी। वह कतर की दो दिनों की यात्रा के बाद स्विटजरलैंड पहुंचे। कतर की यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के नेतृत्व से कई मामलों पर बातचीत की।

Next Story