×

मोदी की मां ने देखा दिल्ली में PM का आवास, 5 दिन बाद लौटीं गुजरात

Newstrack
Published on: 15 May 2016 8:12 PM IST
मोदी की मां ने देखा दिल्ली में PM का आवास, 5 दिन बाद लौटीं गुजरात
X

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन पहली बार प्रधानमंत्री आवास 7 रेसकोर्स पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे के साथ पांच दिन बिताए। इसके बाद वो आज वापस गुजरात रवाना हो गईं। दो साल पहले जब 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी तब प्रधानमंत्री ने अपने मां से मुलाकात की थी।

Pm modi mother delhi मां को पीएम आवास दिखाते मोदी

प्रधानमंत्री के फेसबुक और ट्विटर पर फोटो शेयर कर बताया कि मां गुजरात चली गई हैं। उनके साथ अच्छा समय बिताया। फोटो में पीएम मां को व्हील चेयर में बैठाकर प्रधानमंत्री आवास घुमाते दिखे।

यह भी पढ़ें... विचार कुंभ में बोले मोदी- ये 51 बिंदु बरसाएंगे समाज पर नया अमृत

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जब 17 साल के थे तो उन्होंने घर छोड़ दिया था। बतौर संघ प्रचारक उन्होंने ज्यादातर वक्त परिवार से दूर बिताया। प्रधानमंत्री की मां हीरा बेन उनके छोटे भाई के पास रहती हैं।

modi mother pm house पीएम ने कहा मां के साथ अच्छा वक्त बीता

मोदी को मां से लगाव

पीएम मोदी अपनी मां के प्रति लगाव जाहिर करते हुए कई बार सार्वजनिक तौर पर भावुक भी हो चुके हैं। पीएम बता चुके हैं कि किस तरह मां ने उन्हें पालने के लिए किस तरह दिक्कतें उठाईं। पीएम ने बताया कि उनकी मां ने दूसरों के घरों में काम करके बच्चों को पाला।

यह भी पढ़ें... नीतीश कुमार के आवास के बाहर खुले में शौच, सोशल मीडिया में फोटो VIRAL



Newstrack

Newstrack

Next Story