TRENDING TAGS :
PM मोदी बोले- UP सरकार की वेबसाइट कहती है यहां के हालात सहारा रेगिस्तान जैसे
पीएम मोदी ने 01 मार्च को महाराजगंज और देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया।
महाराजगंज/ देवरिया: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार (01 मार्च को) महाराजगंज और देवरिया में दो चुनावी रैलियां की। महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर हमले के लिए इस बार यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को चुना। उन्होंने कहा जब वो कहते हैं कि यूपी में अखिलेश के काम नहीं कारनामें बोलते हैं तो सीएम नाराज हो जाते हैं। अखिलेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में साफ लिखा है कि इस राज्य में जिंदगी छोटी होती है और अनिश्चित भी। ये कोई यमराज का पत्र नहीं है बल्कि वेबसाइट पर यही लिखा है। यूपी की हालत अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी है। यूपी सरकार की वेबसाइट मेरी बात को ताकत देती है । वो जानते हैं कि मेरा भाषण पूरा होते ही अफसरों पर गाज गिरने वाली है कि सच क्यों लिखा। बता दें कि महराजगंज और देवरिया में छठे फेज में 4 मार्च को वोटिंग है।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश बोले- मोदी जी रेडियो से टीवी पर आ गए, लेकिन कोई नहीं समझ पाया उनके ‘मन की बात’
इससे पहले मोदी ने कहा कि मैं महाराजगंज पहले भी आया था मुझे एक बार फिर आपके दर्शन करने का मौका मिला है। आप सभी ने हमें, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को और बीजेपी को आशीर्वाद दिया, इसका मैं धन्यवाद करना चाहता हूं। यूपी में पांच चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इसके लिए मैं यूपी के सभी मतदाता भाई-बहनों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पांच चरण का हिसाब लग चुका है। यूपी कि जनता 15 साल का बदला ले रही है। जिन्होंने यूपी को लूटा उनसे लोग चुन चुन के बदला लेंगे। पांच चरण में यूपी की जनता ने बीजेपी को जिता दिया है। छठे और सांतवें चरण में बोनस मिलना चाहिए। देशभर में मैं स्वच्छता अभियान चला रहा हूं। सारी गंदगी को हटाने का यूपी ने फैसला कर लिया है। इंद्रधनुष के 7 रंग की तरह चुनाव का छठा और सातवां चरण अब आपके हाथ में है।
यह भी पढ़ें ... PM मोदी ने ली राहुल गांधी के ज्ञान पर चुटकी, बोले- अरे भाई नारियल में पानी होता है, जूस नहीं
हार्वर्ड वालों पर हार्डवर्क भारी पड़ा
-पीएम ने कहा कि देश की जीडीपी ग्रोथ पर मोदी ने कहा कि देश ने देख लिया कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी वालों की सोच क्या होती है और हार्डवर्क वालों की सोच क्या होती है।
-एक तरफ वो हैं जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बात करते हैं और एक तरफ ये गरीब का बेटा हार्डवर्क से देश की अर्थव्यवस्था बदलने में लगा है।
-नोटबंदी के बाद जो आंकड़े आए हैं उससे नोटबंदी का फैसला सफल साबित हुआ है।
-भारत दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।
-हार्वर्ड वालों के झूठ का पर्दा हट गया। हार्वर्ड पर हार्डवर्क भारी पड़ गया।
-हार्वर्ड वालों का अर्थशास्त्र किताबों में रह गया।
-हार्डवर्क करने वालों ने देश की अर्थव्यवस्था को नीचे नहीं आने दिया।
-देश के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े सिर्फ आंकड़े नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के परिश्रम की कहानी है।
-हिंदुस्तान दुनिया का सबसे ज्यादा आर्थिक विकास करने वाला देश बन गया है।
-हम 2022 में हिन्दुस्तान के सभी परिवारों को रहने के लिए उसका घर देना चाहते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें जब मोदी बोले ...ऐसे काम चलेगा क्या ?
..ऐसे काम चलेगा क्या ?
-पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में कभी बुआ, कभी भतीजा...ऐसे काम चलेगा क्या ?
-यूपी में कभी बुआ, कभी भतीजा और कभी भतीजे के पिता शासन करते रहे हैं, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हुआ।
-यूपी को बेहाल कहने वाले और बेहाल करने वाले आपस में मिल गए हैं।
-अब दोनों मिलकर यूपी को बेहाल करना चाहते हैं।
-ये चुनाव गरीबों के हक का चुनाव है।
-ये अपराध, शोषण, भाई-भतीजावाद से मुक्ति दिलाने का चुनाव है।
-चुनाव सबको समान अवसर दिलाने के लिए है।
यह भी पढ़ें ... साक्षी महाराज ने खारिज किया पीएम मोदी का बयान, कहा- कहीं न हो कब्रिस्तान, सबके लिए श्मशान
गरीब आज भी अंधेरे में जी रहा: मोदी
-केंद्र सरकार ने बिजली के लिए फंड दिया लेकिन यूपी की सरकार उसे भी खर्च नहीं कर पाई, जिसकी वजह से गरीब आज भी अंधेरे में जी रहा है।
-गरीबों को घर देने के लिए अखिलेश सरकार से रिपोर्ट मांगी, लेकिन अखिलेश जी रिपोर्ट नहीं दे पाए।
-अखिलेश सरकार ने 30 लाख परिवार में से सिर्फ 11 हजार लोगों की लिस्ट भेजी।
-गरीबों की भलाई के लिए केंद्र सरकार ने एलईडी बल्ब लगाने का अभियान चलाया।
-पूरे देश में अबतक 21 करोड़ बल्ब लगाए जा चुके हैं।
-दिल्ली में पीएम के पद पर गरीब मां का बेटा बैठा है जो गरीब माताओं की पीड़ा समझता है।
-सरकारी खजाना खाली हो जाए लेकिन गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
-मैं गरीबों के लिए काम करने का व्रत लेकर निकला हुआ इंसान हूं।
अगली स्लाइड में जानिए देवरिया में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी ...
देवरिया: महाराजगंज के बाद देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पांच चरण के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश का चुनाव पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में हो गया है। अब इस बात की चर्चा हो रही है कि यूपी में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से या तीन चौथाई बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि बहन जी के समय जो अफसर भ्रष्टाचार करतें थे उनको अखिलेश सरकार ने प्रमोशन देकर अपनी सर-आँखों पर बैठा लिया है। सपा वालों ने कहा था कि सरकार आएगी तो मैं बहन जी के खिलाफ जांच करूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
और क्या बोले पीएम मोदी ...
-यूपी की जनता के बीच सपा, बसपा और कांग्रेस से मुक्ति का एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।
-युवाओं और किसानों का कल्याण करना है तो सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी को हराना होगा।
-पूर्वांचल ने मुझे सांसद बनाया मैं अपने कार्यकाल में यहां विकास करना चाहता हूं।
-यूपी को सैफई वालों और हाथ की सफाई करने वालों से बचाना है।
-यूपी सरकार का सारा फोकस सैफई के विकास पर लगा है।
-यूपी में बिजली नहीं पहुंची।
-इस बार उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार बनाइये कि कोई भी विकास के कामों में रूकावट न डाल सके।
अगली स्लाइड में पढ़ें यूपी में अब गन्ना किसान तय करेंगे धन्नासेठों का भविष्य
अब गन्ना किसान तय करेंगे धन्नासेठों का भविष्य
-पीएम मोदी ने कहा कि अब यूपी में धन्ना सेठ तय नहीं करेंगे कि गन्ना किसानों का क्या होगा।
-अब यहां गन्ना किसान तय करेंगे कि धन्ना सेठों का क्या होगा।
-यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली ही मीटिंग में गन्ना किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
-गन्ना किसानों का 22 हजार करोड़ बकाया था।
-मैंने 35 लाख किसानों का पैसा उनके खाते में सीधे भेजा।
-यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद छोटे किसानों का कर्ज माफ होगा।
-हम गन्ना से एथेनॉल निकालने का काम करेंगे, इससे किसानों को आर्थिक फायदा भी होगा।
-गुजरात के कांडला से गोरखपुर तक गैस पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है।
-जिससे यूपी में उद्योगों का विकास संभव हो पाएगा।
-जैसे ही 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के नोट बंद हुए उसी दिन सपा, बसपा एक हो गए।
-मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं कि राजनीति के खेल करने वालों को आपने करारा जवाब दिया है।
अगली स्लाइड में पढ़िए जब मोदी बोले समाजवादियों ने बांधे पुलिस के हाथ
समाजवादियों ने पुलिस के हाथ बांधे
-पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था खराब होने से यहां निवेश बाधित हो रहा है।
-बाहरी कंपनियां यहां निवेश करने से डरती हैं।
-समाजवादी पार्टी गुंडे यूपी के थाने चला रहे हैं।
-समाजवादियों ने पुलिस के हाथ बांध दिए हैं।
-यूपी के थानों में सुनवाई नहीं होती है।
-बीजेपी के सात में आने के बाद यहां गुंडाराज खत्म कर देंगे।