×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मिर्जापुर में PM मोदी बोले- यह चुनाव सपा-बसपा-कांग्रेस की छुट्टी का उत्सव है

aman
By aman
Published on: 3 March 2017 2:08 PM IST
मिर्जापुर में PM मोदी बोले- यह चुनाव सपा-बसपा-कांग्रेस की छुट्टी का उत्सव है
X
काशी में PM मोदी का तीन दिन में तीसरा रोड शो, आज थमेगा आखिरी दौर के चुनाव प्रचार का शोर

मिर्ज़ापुर: एब्रीविएशन में महारत हासिल कर चुके पीएम नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर की चुनावी सभा में शुक्रवार (3 मार्च) को भ्रष्टाचार को लेकर नया नॉलेज पैक दिया। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार चार तरह के होते हैं। उन्होंने हिंदी के हास्य कवि अशोक चक्रधर का जिक्र किया। मोदी के अनुसार भ्रष्टाचार के तरीके नजराना, शुकराना, जबराना और हकराना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को हटाने के लिए ठुकराना जरूरी है।

यूपी विधानसभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ दो चरण शेष हैं। राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए अंतिम ये दो चरण 'करो या मरो' की स्थिति है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, अब यह सवाल नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी। यह चुनाव सपा-बसपा-कांग्रेस की छुट्टी का उत्सव है।

पीएम ने कहा, 'जब यहां सपा-बसपा की सरकार थी तो 13 साल पहले मुलायम सिंह ने बरेली और मिर्जापुर के बीच पुल के निर्माण की आधारशिला रखी थी, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ, लेकिन सीएम कह रहे हैं कि काम बोलता है।'

ये कैसा काम बोलता है?

सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'बेटा बाप के किए कामों को कभी अधूरा नहीं छोड़ता। लेकिन अखिलेश ने अपने पिता के इरादों को भी पूरा नहीं किया, ये कैसा काम बोलता है।

यह चुनाव एक उत्सव है

पीएम मोदी ने रैली में आई भीड़ का जिक्र करते हुए कहा, ‘एक से बढ़कर एक रैली हो रही है। आज आपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मुझे साफ लग रहा है कि आप मतदान में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे। अब सवाल यह नहीं रहा कि सरकार किसकी बनेगी? अखबार देख लीजिए, चुनावी सभाओं को देख लीजिए हर कोई कह रहा है कि यूपी का यह चुनाव एक उत्सव है और ये उत्सव है सपा, बसपा और कांग्रेस की मुक्ति का, छुट्टी का।’

निकले थे खाट सभा करने, उनकी खाट ही...

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जो खुद अपना काम नहीं बता पा रहे। सिर्फ काम का ढोल पीटने को फैशन बताते हैं। आजकल वो भी मुझसे काम के बारे में पूछते हैं। सपा-कांग्रेस गठबंधन पर चुटकी लेते हुए पीएम ने अखिलेश यादव से पूछा, आपके अपने नए यार 27 साल यूपी बेहाल से बहुत गले लगते हैं। यह मालूम नहीं है कि खाट किसकी खड़ी होगी। आपके यार तो खाट सभा करने निकले थे और लोग खटिया उठाकर ले गए, क्योंकि लोगों को पता था कि उनकी ही खाट है।'

11 मार्च को सपा-बसपा-कांग्रेस को लगेगा करंट

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बोलते हुए मोदी ने कहा, 'एक खाट सभा में उनका हाथ बिजली के तार पर लगा, तो गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बचिए, तो राहुल जी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद जी चिंता नहीं कीजिए, यहां तार है पर बिजली नहीं आती। अब मुझे इसे छूने की जरूरत नहीं। लेकिन 11 मार्च को सपा-बसपा-कांग्रेस को करंट लगेगा।'

बहन जी को मिर्जापुर से नफरत क्यों है

मायावती पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'बहन जी को मिर्जापुर से इतनी नफरत क्यों है। बहनजी का मिर्जापुर के पत्थरों से क्या झगड़ा था। यहां से अपनी मूर्तियां बनवाने के लिए ले गए थे, लेकिन जब जांच शुरू हुई तो उन्होंने राजस्थान का पत्थर बताया।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story