×

सुरों की मल्लिका लता जी का 87वां बर्थडे, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

suman
Published on: 28 Sep 2016 4:38 AM GMT
सुरों की मल्लिका लता जी का 87वां बर्थडे, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को उनके जन्मदिवस पर बहुत-बहुत बधाई दी है और उनकी लंबी उम्र की कामना की है।

यह भी पढ़ें... ये हैं लता मंगेशकर के ऑल टाइम एवरग्रीन SONGS, क्या आपने सुनें?

मोदी ने ट्विटर पर जारी एक संदेश में कहा, "लता दीदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी । उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की।



लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर हुआ था। वह देश की सबसे फेमस सिंगर हैं और 6 दशक से संगीत की दुनिया में योगदान दे रही हैं।



यह भी पढ़ें... B’DAY: कौन करता था लता मंगेशकर का पीछा, किससे की थी उन्होंने शिकायत?

लता जी ने लगभग 30 से ज्यादा भाषाओं में हजारों फिल्मी और गैर-फिल्मी गाने गाये हैं, लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक प्लेबैक सिंगर के रूप में रही है। लताजी की जादुई आवाज के देश ही नहीं पूरी दुनिया में दीवाने हैं।





suman

suman

Next Story