×

नेत्रहीन ने पुलिस कंट्रोल रूम में किया फोन, सीरियल ब्लास्ट की दी धमकी

Newstrack
Published on: 9 March 2016 2:15 PM IST
नेत्रहीन ने पुलिस कंट्रोल रूम में किया फोन, सीरियल ब्लास्ट की दी धमकी
X

मुरादाबादः मुरादाबाद पुलिस उस समय तुरंत हरकत में आ गई,जब पुलिस कंट्रोल रूम पर एक नेत्रहीन युवक ने सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी दी। फोन करने वाले युवक ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है ।

क्या है मामला

-मंगलवार को ठाकुरद्वारा क्षेत्र के सुजरनगर से एक फोन पुलिस कंट्रोल रूम पर आया।

-फोन करने वाले ने अपना नाम हाफिज वकील अहमद बताया।

-उसने पुलिस को धमकी दी कि अगर हिंदुस्तान में आरआरएस, शिवसेना और बजरंगदल पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो जिले में सीरियल ब्लास्ट करवाएगा।

-मैं जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बोल रहा हूं।

-पुलिस ने वकील अहमद से पूछा कि तुमको पता है कि तुमने कहां फोन किया हैं।

-तब वकील ने कहा कि हां जानता हूं, पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया है।

-पुलिस तुरंत हरकत में आई और हाफिज वकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं वकील अहमद

-चौंकाने वाली बात यह है कि वकील अहमद 22 साल का हैं।

-सुजरनगर के एक मदरसे में पढ़ता हैं।

-वह जन्म से ही नेत्रहीन हैं।

क्या कहती हैं पुलिस

-पुलिस को शुरुआत में यकीन नहीं हुआ।

-जब वकील से पूछताछ की तो उसने बताया कि सब जगह तालिबानियों के साथ अत्याचार हो रहा हैं।

-उनको मारा जा रहा है और इन पर पाबन्दी लगायी जा रही है।

-वहीं दूसरी और आरआरएस, शिवसेना, बजरंग दल पर सरकार कोई पाबन्दी नहीं लगा रही है।

-वह धमकी ही नहीं दे रहा अगर उसे मौका मिलता तो ब्लास्ट करके दिखता।

-वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया।

-जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story