×

DGP साहब देखिए UP की गुंडा पुलिस,रिटायर्ड फौजी को जानवरों की तरह पीटा

Newstrack
Published on: 1 Jun 2016 12:34 PM IST
DGP साहब देखिए UP की गुंडा पुलिस,रिटायर्ड फौजी को जानवरों की तरह पीटा
X

बागपत: यूपी पुलिस के डीजीपी जावीद अहमद के लाख हिदायत के बाद भी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बड़ौत कोतवाली का है। पुलिसकर्मियों ने एक रिटायर्ड फौजी को जानवरों की तरह पीटा। एक शख्स ने मोबाइल से पुलिस की इस गुंडई को कैमरे में कैद कर लिया।

यह भी पढ़ें... VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में दी युवक को थर्ड डिग्री

क्‍या है मामला

-बड़ौत कोतवाली की नवयुग कॉलोनी के रहने वाले दुर्गेश ने अवैध रूप से बन रहे एक मकान की शिकायत तहसील दिवस में की थी।

-इस मामले में एसडीएम ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए। इसके बाद दो पुलिसकर्मियों को भेजा गया।

-पुलिसकर्मी अवैध निर्माण के पास पहुंचे तो वहां मौजूद शांति प्रकाश नाम के रिटायर्ड फौजी से उनकी कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें... VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में युवक को जानवरों की तरह पीटा

-पुलिसवालों ने फौजी को जानवरों की तरह पीटा।

-बेरहम पुलिस पिटाई करती रही और लोग तमाशा देखते रहे

-भीड़ में खड़े एक शख्स ने इस पूरे वाक्ये को मोबाइल फोन में कैद कर लिया।

यह भी पढ़ें...पुलिस की पिटाई से व्यापारी की हुई मौत, लोगों ने किया चक्का जाम



Newstrack

Newstrack

Next Story