×

बदमाशों से मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर को लगी गोली, दो बदमाश हुए घायल

Admin
Published on: 14 March 2016 11:30 AM IST
बदमाशों से मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर को लगी गोली, दो बदमाश हुए घायल
X

आगरा: रविवार देर रात पुलिस को ट्रक लूटने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आनन-फानन पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान एक सब- इंस्पेक्टर और दो बदमाशो के गोली लगी है।

क्या है मामला ?

-घटना आगरा के थाना सैंया में नगला गांव इलाके की है।

-देर रात पुलिस को ट्रक लूटने की सूचना मिली।

-सूचना मिलते ही तेहरा चौकी इंचार्ज अमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

-पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया।

-बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया।

कौन-कौन हुआ घायल

-पुलिस और बदमाशों के बीच दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई थी।

-मुठभेड़ में दो बदमाशों और एक सब-इंस्पेक्टर के गोली लगी है।

-पुलिस ने बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।

-घायल सब इंस्पेक्टर अमित को आगरा के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया।

-बदमाशों का इलाज आगरा के एस एन हॉस्पिटल में चल रहा है।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

-इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी कई थानो की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।

-सभी जगह चेकिंग शुरू कर दी गई।

-आस-पास के इलाकों में कॉम्बिंग शुरू कर दी गई है।

-लेकिन, अन्य बदमाश भागने में सफल रहे।

क्या कहना है पुलिस कप्तान का

-पुलिस कप्तान डॉ. प्रितिंदर सिंह ने बताया कि बदमाशो की संख्या लगभग 4 से 6 है।

-जिनमे 2 बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

-इन बदमाशो से पूछताछ कर इनके साथियों के बारे जानकारी ली जायेगी।

-पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है।

पहले भी कई लूट को अंजाम दे चुका है यह गिरोह

-कप्तान के अनुसार यह गिरोह पहले भी कई लूट को अंजाम दे चुका है।

-सैयां पेट्रोल पम्प लूट और फौजी से बन्दूक लूटने जैसी कई घटनाओं में इसी गिरोह का हाथ है।

-इन बदमाशो के लिए हाथरस और फिरोजाबाद से भी जानकारी ली जा रही है।

-बदमाशों पर वहां भी कई मुकद्दमे दर्ज हैं ।

इससे पहले भी हुए पुलिस पर हमले

-कुछ महीने पहले थाना एत्माद्दौला के कालिनिदी विहार इलाके में बदमाशो को रोकने का विरोध करना चीता सिपाही को भारी पड़ा था।

-बदमाशो ने चीता सिपाही को गोली मारकर घायल कर दिया और भाग निकले थे।

-वहीँ थाना बाह में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के ऊपर आरोपी पक्ष ने हमला बोल दिया।

-जिसमे एक सब-इंस्पेक्टर काफी बुरी तरह से घायल हुआ था।



Admin

Admin

Next Story