×

उमा भारती के आवास पर खुदकुशी, हेड कॉन्सटेबल ने खुद को मारी गोली

Rishi
Published on: 16 May 2016 6:12 AM IST
उमा भारती के आवास पर खुदकुशी, हेड कॉन्सटेबल ने खुद को मारी गोली
X

नई दिल्लीः केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के सरकारी आवास पर तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल ने रविवार रात खुदकुशी कर ली। इससे वहां सनसनी फैल गई।

सरकारी रिवॉल्वर से मारी गोली

-उमा भारती के आवास पर हेड कॉन्सटेबल बृजपाल तैनात था।

-रात करीब साढ़े 10 बजे उसने खुद को गोली मार ली।

-उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।

-खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चला है।

घर में पत्नी और तीन बच्चे

डीसीपी (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने घटना पर अफसोस जताया।

-उन्होंने बताया कि बृजपाल के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

-हेड कॉन्सटेबल की खुदकुशी के कारण जानने के लिए जांच हो रही है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story