×

BHU के डेंटल स्टूडेंट्स ने कुलपति आवास को घेरा, लाठीचार्ज में 3 जख्मी

Admin
Published on: 7 April 2016 7:52 PM IST
BHU के डेंटल स्टूडेंट्स ने कुलपति आवास को घेरा, लाठीचार्ज में 3 जख्मी
X

वाराणसी: बीएचयू के मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट के डेंटल स्टूडेंट्स कुलपति आवास को घेरकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान स्टूडेंट्स की सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई। स्टूडेंट्स का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें तीन बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।

BHU-STUDENTS

चीफ प्रॉक्टर प्रो.सत्येन्द्र सिंह ने बताया,''डेंटल के स्टूडेंट्स हॉस्टल में सिंगल सीटेड रूम की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर अब वो धरना प्रदर्शन पर उतर आए हैं।'' स्टूडेंट्स को काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। हालांकि चीफ प्रॉक्टर ने स्टूडेंट्स पर किसी तरह के लाठीचार्ज और झड़प से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि एक स्टूडेंट प्रदर्शन के दौरान खुद ही गिर गया, जिसकी वजह से उसके हाथ में चोट आ गई।

स्टूडेंट्स का क्या है आरोप?

स्टूडेंट्स का आरोप है मेडिकल के बाकी स्टूडेंट्स को सिंगल रूम दिया जा रहा है, लेकिन उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।



Admin

Admin

Next Story