×

BHU में हालात बेकाबू, छात्राओं पर लाठीचार्ज, छात्रों ने पेट्रोल बम फेंके

Gagan D Mishra
Published on: 24 Sept 2017 1:15 AM IST
BHU में हालात बेकाबू, छात्राओं पर लाठीचार्ज, छात्रों ने पेट्रोल बम फेंके
X
काशी में हालात हुए बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छात्रों ने फेके बम

वाराणसी: बीएचयू में देर रात करीब 11 बजे वीसी हाउस पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने बीएचयू मेन गेट पर बैठी छात्राओं को बलपूर्वक हटाया। बता दें, कि छेड़खानी के विरोध में शुक्रवार की सुबह से बीएचयू के लंका गेट पर बैठी छात्राओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था, जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। छात्रों ने कई वाहनों में आगजनी भी की और कैंपस में पेट्रोल बम भी फेंके। हालात बेकाबू होते देख कई थानों की पुलिस बीएचयू कैंपस में तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें...BHU छात्राओं का प्रदर्शन और उग्र, PM का काफिला उसी रास्ते से गुजरेगा

पुलिस लाठीचार्ज में कई जख्मी

लाठीचार्ज में लगभग एक दर्जन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई है। इसमें एक पत्रकार भी बुरी तरह जख्मी हो गया।घायालों का इलाज बीएचयू अस्पताल में चल रहा है। वहीँ छात्रों की और से हो रहे पथराव में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

- छात्राओं का आरोप है कि कुछ लड़कियों को हॉस्टल के कमरों में बंद कर दिया गया।

- हालात को देखते हुए प्रशासन ने 2 अक्टूबर तक कॉलेज बंद कर दिया है।

दरअसल, बवाल उस समय हुआ जब धरने पर बैठी छात्रों का एक ग्रुप बीएचयू वीसी आवास घेरने जा रहे थे। पिछले 35 घंटों से अपनी छेड़खानी से परेसान छात्राए धरने पर बैठी है लेकिन वीसी उनके पास नहीं आये है ।

यह भी पढ़ें...सिर मुंडवाने वाली छात्रा की क्या है मिस्ट्री, BHU ने आखिर क्यों उठाए सवाल ?

शनिवार को उनके इस धरने के समर्थन में छात्र भी आ गए।फिलहाल बीएचयू में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए है ।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story