TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लगातार दूसरे दिन UP में पुलिस पर कहर, अब हापुड़ में दारोगा की हत्या

Rishi
Published on: 23 Jun 2016 11:29 PM IST
लगातार दूसरे दिन UP में पुलिस पर कहर, अब हापुड़ में दारोगा की हत्या
X

हापुड़ः यूपी में लगातार दूसरे दिन पुलिस पर बदमाश कहर बनकर टूटे। इस बार एक और दारोगा की हत्या हुई है। बता दें कि बुधवार की रात ही बदायूं में एक दारोगा की हत्या बदमाशों ने कर दी थी। ताजा मामले के साथ ही इस महीने सूबे में एसपी समेत 4 अफसरों को जान गंवानी पड़ी है। ऐसे में यूपी में कानून और व्यवस्था की बदहाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...मथुरा के बाद अब बदायूं में पुलिस पर हमला,SI शहीद, दो कॉन्‍स्‍टेबल घायल

बाइक सवारों ने मारी गोली

-दारोगा सुखबीर सिंह यादव बागपत के सिंगहवली अहिर थाने में तैनात थे।

-जांच के किसी काम से हापुड़ आ रहे थे, जब मोदीनगर रोड पर बाइक सवारों ने गोली मार दी।

-दारोगा ने पास में चाय बेचने वाले को गोली लगने की जानकारी दी, जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया।

-दारोगा सुखबीर को निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई।

-हापुड़ पुलिस इसे रंजिश की वजह से किया गया हमला मान रही है।

बुधवार को बदायूं में हुई थी हत्या

-रसूलपुर के पास बिनावर थाने के एसआई सर्वेश यादव चेकिंग कर रहे थे।

-वायरलेस पर राहजनी करने की खबर फ्लैश हुई।

-बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन बदमाश सामने से निकले तो सर्वेश ने उनका पीछा किया।

-इस पर बदमाशों ने उनकी पीठ पर गोली मार दी।

-दूसरी पुलिस टीम पहुंची तो उस पर भी फायरिंग की। इसमें सिपाही प्रमोद घायल हो गए।

एक महीने में एसपी समेत 4 अफसरों की मौत

-जून 2016 में पुलिस के एसपी समेत 4 अफसरों को यूपी में जान गंवानी पड़ी है।

-2 जून को मथुरा के जवाहरबाग कांड में एसपी मुकुल द्विवेदी और फरह थाने के एसओ संतोष यादव शहीद हुए थे।

-22 जून को बदायूं में बदमाशों ने पीछा करने पर दारोगा सर्वेश यादव की हत्या कर दी, कॉन्सटेबल घायल हुआ।

-23 जून को हापुड़ में दारोगा सुखबीर सिंह यादव की बदमाशों ने जान ले ली।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story