×

VIDEO: थाने में DJ पर इस तरह नाचे पुलिसवाले, वर्दी में ठांय-ठांय

Newstrack
Published on: 6 Feb 2016 8:40 PM IST
VIDEO: थाने में DJ पर इस तरह नाचे पुलिसवाले, वर्दी में ठांय-ठांय
X

बुलंदशहर: यूपी में अपराध का ग्राफ कितना भी बढ़ जाए, पुलिसवालों की मस्ती में कोई कमी नहीं होती है। थाने में ही डीजे, ठुमके और ठांय-ठांय। पार्टी एक पुलिसवाले के रिटायरमेंट पर हो रही है।

क्या है मामला ?

-ककोड़ थाने में हेड कांस्टेबल मेघराज सिंह के रिटायर होने पर 31 जनवरी को डीजे पार्टी का आयोजन किया गया।

-पार्टी में जमकर जश्न मनाया गया। डीजे पार्टी में क्या सिपाही, क्या दरोगा सबने ठुमके लगाए।

-पार्टी में पुलिसकर्मी और कुछ प्रधानों को भी आमंत्रित किया गया था।

तोड़ा कानून

-जश्न के दौरान कानून की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

-पुलिसकर्मियों ने सर्विस रिवॉल्वर से फायर किए।

पुलिस नहीं खोल रही मुंह

सिपाही को फायरिंग करने के लिए अपनी सर्विस रिवॉल्वर किस दरोगा ने दी थी, थाने में पार्टी डांस और फायरिंग पर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story