×

VIDEO: पुल से गिरी पुलिस वैन, हादसे में कैदी और तीन सिपाहियों की मौत

Admin
Published on: 5 April 2016 9:09 PM IST
VIDEO: पुल से गिरी पुलिस वैन, हादसे में कैदी और तीन सिपाहियों की मौत
X

गोरखपुर: बांसगांव कोर्ट में पेशी से गोरखपुर वापस आ रही कैदी वाहन अनियंत्रित होकर बीजरा पुल से 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक कैदी समेत तीन सिपाही की मौत हो गई। जबकि एक घायल कैदी और एक पुलिसवाले को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

-दो कैदियों को बांसगांव कोर्ट में पेशी के बाद वापस गोरखपुर लाया जा रहा था।

-इसी दौरान वज्र वाहन अनियंत्रित होकर बीजरा पुल से 30 फिट नीचे खाई में जा गिरी।

-हादसे के वक्त वज्र वाहन में दो कैदियों के साथ 4 सिपाही सवार थे।

घटनास्थल का मुआयना करते पुलिस अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करते पुलिस अधिकारी

-हादसे में एक कैदी और दो सिपाहियों की मौके पर ही मौत हो गई।

-वहीं एक सिपाही की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

-एक घायल कैदी और एक सिपाही का इलाज चल रहा है।

क्या बताया एसपी सिटी ने?

जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी ने बताया कि बांसगांव से पेशी से लौट रहा पुलिस वाहन सामने से आ रही गाड़ी के टायर फटने से अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा था। इस हादसे में तीन सिपाही और एक कैदी की मौत हो गई।



Admin

Admin

Next Story