TRENDING TAGS :
मथुरा के बाद अब बदायूं में पुलिस पर हमला,SI शहीद, दो कॉन्स्टेबल घायल
बदायूंः मथुरा के जवाहरबाग कांड को अभी एक महीना भी नहीं गुजरा कि बुधवार की रात यूपी में पुलिसवालों पर एक और हमला हुआ है। बदायूं में अपराधियों को पकड़ने में दारोगा सर्वेश यादव शहीद हो गए। वारदात में पुलिसकर्मी प्रमोद के हाथ में दो गोलियां लगीं। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हुआ। मौके पर दरोगा का सर्विस रिवाल्वर भी नहीं मिला है आशंका है कि बदमाश रिवाल्वर भी ले गए हैं। डीआईजी और एसएसपी घटनास्थल पहुंचे। वहीं, फैजाबाद में गोवंश की तस्करी कर रहे लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे सिपाही को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
बदायूं में क्या हुआ?
-रसूलपुर के पास बिनावर थाने के एसआई सर्वेश यादव चेकिंग कर रहे थे।
-वायरलेस पर राहजनी करने की खबर फ्लैश हुई।
-बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन बदमाश सामने से निकले तो सर्वेश ने उनका पीछा किया।
-इस पर बदमाशों ने उनकी पीठ पर गोली मार दी।
-दूसरी पुलिस टीम पहुंची तो उस पर भी फायरिंग की। इसमें सिपाही प्रमोद घायल हो गए।
-पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में कल्लू नाम का बदमाश घायल हुआ, उसके दो साथी फरार हो गए।
-वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने बाइक चंदौरा रोड पर दौड़ा दी।
-पीछे से पहुंची पुलिस और बदमाशों के बीच ग्राम घट बेहटी के समीप फायरिंग हुई।
-इसमें बदमाश भागने लगे लेकिन इसी दौरान पीछे से पहुंचने वाली पुलिस टीम ने गोली लगने से घायल एक बदमाश को पकड़ लिया।
जमानत पर छूट कर आया था बदमाश कल्लू
-पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार बदमाश कल्लू दातागंज कोतवाली के ग्राम पहरा का रहने वाला है।
-कुछ दिन पूर्व जमानत पर रिहा होकर आया था।
-बताते हैं कि दरोगा और सिपाही को बरेली ले जाया गया, वहां एक निजी हॉस्पिटल में दरोगा सर्वेश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
-घायल सिपाही प्रमोद की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे एसपी और डीआईजी
-एसएसपी सुनील सक्सेना और डीआईजी आशुुतोष कुमार मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे।
-पुलिस बदमाशों की तलाश में कई घंटे काम्बिंग करती रही।
नही मिला दरोगा का सर्विस रिवाल्वर
-घटना के बाद मौके पर पहुंचे बदायूं के एसएसपी सुनील सक्सेना ने बताया की शहीद दरोगा सर्वेश यादव का सर्विस रिवाल्वर गायब है।
-जांच की जा रही है की बदमाश रिवाल्वर लूट कर ले गए हैं या कहीँ गिर गया है।
यह भी पढ़ें...बसपा से ज्यादा सपा राज में पुलिस पर हुए हमले, 1045 घटनाओं में 4 शहीद
फैजाबाद में क्या हुआ?
-इनायतनगर थाना इलाके में रात 9 बजे एक ट्रक आता दिखा।
-ट्रक में गोवंश के पशुओं को तस्कर ले जा रहे थे।
-सिपाही सत्यप्रकाश ने ट्रक रोकने की कोशिश की।
-ट्रक सवार बदमाशों ने सत्यप्रकाश की जांघ में गोली मार दी और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें...पुलिस पर हमले की एक और घटना, अब देवबंद के गांव में पिटे वर्दीधारी
मथुरा में एसपी और एसओ ने गंवाई थी जान
-इससे पहले 2 जून को मथुरा में जवाहर बाग खाली कराने में एसपी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव शहीद हुए थे।
-सपा सरकार में पुलिस पर अब तक सैकड़ों बार हमले हो चुके हैं।