×

UP चुनाव: छठे चरण में सबसे ज्यादा 'करोड़पति' प्रत्याशी BJP ने, तो 'दागी' BSP ने उतारे

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण में अपराधियों को टिकट देने के मामले में बसपा 49 फीसदी के साथ सबसे आगे है। जबकि बीजेपी 36 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है।

tiwarishalini
Published on: 2 March 2017 5:00 PM IST
UP चुनाव: छठे चरण में सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी BJP ने, तो दागी BSP ने उतारे
X

लखनऊ: चुनावों में राजनैतिक दलों का अपराधियों और धन्नासेठों से प्रेम कम नहीं हो रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण में पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों पर 20 फीसदी अपराधी तो 25 फीसदी करोड़पति चुनावी मैदान में उतरे हैं। अब तक पांच चरणों के चुनावों की अपेक्षा यह औसत खासा ज्यादा है। अपराधियों को टिकट देने के मामले में बसपा 49 फीसदी के साथ सबसे आगे है। जबकि बीजेपी 36 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है। 38 फीसदी दागी सपा और 30 फीसदी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... UP चुनाव: ADR ने 4th फेज को लेकर जारी की रिपोर्ट, 116 उम्मीदवार दागी, 189 करोड़पति

-एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के मुताबिक चुनाव के छठें चरण के 635 कैंडिडेट में से 126 यानि 20 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

-इनमें से 109 यानि 17% पर गंभीर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

-09 प्रत्याशियों के खिलाफ हत्या से संबंधित मामले दर्ज है।

-23 कैंडिडेट के खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं।

-02 प्रत्याशी महिला अपराध के मामलों में आरोपी हैं।

-एक प्रत्याशी पर अपहरण का केस दर्ज है।

आपराधिक मामले

-बीजेपी के 45 कैंडिडेट्स में से 18

-बसपा के 49 में से 24

-रालोद के 36 में से 05

-सपा के 40 में से 15

-सीपीआई के 15 में 04

-कांग्रेस के 10 में से 03

-175 निर्दलीय में से 22

-49 निर्वाचन क्षेत्रों में से 24 यानी 49% ऐसी सीट हैं जहां चुनाव में खड़े 03 या उससे अधिक प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

करोड़पति प्रत्याशी

-635 प्रत्याशियों में से 160 करोड़पति हैं।

-बसपा के 49 में से 35

-बीजेपी के 45 में से 33

-सपा के 40 में से 28

-कांग्रेस के 10 में से 06

-रालोद के 36 में से 08

-175 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 23 यानि 13% करोड़पति हैं। इनकी संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है।

-सबसे ज्यादा 73 फीसदी करोड़पति प्रत्याशी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

-बसपा ने 71 फीसदी तो सपा ने 70 फीसदी करोड़पतियों को मैदान में उतारा है।

-छठे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.59 करोड़ रुपए है।

-इस चरण में भी महिला प्रत्याशियों की तादाद दहाई में नही पहुंची है।

-महज 9 फीसदी महिला प्रत्याशी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें ... तीसरे चरण में कुल 110 दागी उम्मीदवार मैदान में, BJP-BSP अव्वल, सपा भी पीछे नहीं

-छठे चरण के प्रत्याशियों में टॉप तीन अमीर बसपा के टिकट पर ही लड़ रहे हैं।

-सभी प्रत्याशियों में सबसे अमीर आजमगढ़ की मुबारकपुर से बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली है।

-इनके पास 118 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

-चिल्लूपार से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विनयशंकर तिवारी के पास कुल 67 करोड़ की संपत्ति है।

-तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी नौतनवां, महराजगंज के बसपा प्रत्याशी एजाज अहमद हैं।

-बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी पर 6 ​करोड़ तो मुबारकपुर के गुड्डू जमाली पर 2 करोड़ का कर्ज है।

यह भी पढ़ें ... UP विधानसभा चुनाव: पहले चरण में BJP ने 29 तो BSP ने उतारे 28 दागी उम्मीदवार

-53 फीसदी प्रत्याशी को स्नातक या इससे उपर की शिक्षा प्राप्त है।

-इस चरण में भी बड़ी तादाद में युवा प्रत्याशी मैदान में हैं।

-सभी प्रत्याशियों में 67 फीसदी की उम्र 25 से 50 साल के बीच है।

यह भी पढ़ें ... चुनाव का दूसरा चरण: सभी दलों ने उतारे आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी, सपा सबसे आगे

छठे चरण में इन 7 जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग 4 मार्च को होनी है

महाराजगंज

देवरिया

आजमगढ़

कुशीनगर

गोरखपुर

मऊ

बलिया



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story