×

गरीबी का दंश झेल रहा 3 साल का बीमार अंश, भगवान भरोसे हो रहा है इलाज

Admin
Published on: 19 March 2016 8:26 PM IST
गरीबी का दंश झेल रहा 3 साल का बीमार अंश, भगवान भरोसे हो रहा है इलाज
X

महोबा : कई साल से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के परशुराम प्रजापति ने तंग आकर अपने 3 साल के पोते को अब भगवान के भरोसे छोड दिया है। परिवार गरीबी के चलते अपने बच्चे का इलाज नहीं करा पा रहा है। मजबूरीवश खुद को दिलासा देने के लिए परिवार ने बच्चे को इलाज के लिए भगवान के दर पर रख दिया है।अंश को है अजीबो-गरीब बीमारी

-महोबा शहर के मोहल्ला बंधानवार्ड में रहने वाले परशुराम प्रजापति की 6 बीघा खेती है।

-पिछले कई सालों से फसल न होने के कारण परशुराम का परिवार गरीबी का दंश झेल रहा हैं।

-गरीबी के साथ-साथ परशुराम के पोते अंश को अजीबो-गरीब बीमारी ने जकड लिया है।-अंश को पिछले साल ऐसी बीमारी लग गई जिसमे वो न तो बोल सकता है और न उठ-बैठ पाता है।

-इलाज के लिए परशुराम और उसकी पत्नी आशारानी ने रिश्तेदारों से कर्ज भी लिया।

-परिवार ने अंश का इलाज झांसी और छतरपुर में कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

-अंश की मां गोमती अपने बेटे की बीमारी से सदमे में रहने लगी।

MAHOBA

बच्चे पर किसी शैतान का साया

-परिवार ने अंश को झाड़-फूंक करने वाले महंत को दिखाया।

-महंत ने उन्हें ये कहकर चौका दिया कि बच्चे पर किसी शैतान का साया है।

-उसे अंश को प्रत्येक सोमवार मंदिर में लाकर पूजा-अर्चना करनी पड़ेगी।

-पिछले कई दिनों से परशुराम और उसकी पत्नी अंश को लेकर ग्राम शाहपहाड़ी के मंदिर में जाकर उसे भगवान के दरवाजे पर लिटा देते हैं।

-अब उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वो अंश का इलाज करा सकें।

-खेती में कुछ न होने से परिवार ही बमुश्किल पल पा रहा हैं।

-इसलिए वो अब भगवान के दर पर पड़े हुए हैं ।

ANSH



Admin

Admin

Next Story