TRENDING TAGS :
गरीबी का दंश झेल रहा 3 साल का बीमार अंश, भगवान भरोसे हो रहा है इलाज
-महोबा शहर के मोहल्ला बंधानवार्ड में रहने वाले परशुराम प्रजापति की 6 बीघा खेती है।
-पिछले कई सालों से फसल न होने के कारण परशुराम का परिवार गरीबी का दंश झेल रहा हैं।
-गरीबी के साथ-साथ परशुराम के पोते अंश को अजीबो-गरीब बीमारी ने जकड लिया है।-अंश को पिछले साल ऐसी बीमारी लग गई जिसमे वो न तो बोल सकता है और न उठ-बैठ पाता है।
-इलाज के लिए परशुराम और उसकी पत्नी आशारानी ने रिश्तेदारों से कर्ज भी लिया।
-परिवार ने अंश का इलाज झांसी और छतरपुर में कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
-अंश की मां गोमती अपने बेटे की बीमारी से सदमे में रहने लगी।
-परिवार ने अंश को झाड़-फूंक करने वाले महंत को दिखाया।
-महंत ने उन्हें ये कहकर चौका दिया कि बच्चे पर किसी शैतान का साया है।
-उसे अंश को प्रत्येक सोमवार मंदिर में लाकर पूजा-अर्चना करनी पड़ेगी।
-अब उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वो अंश का इलाज करा सकें।
-खेती में कुछ न होने से परिवार ही बमुश्किल पल पा रहा हैं।
-इसलिए वो अब भगवान के दर पर पड़े हुए हैं ।